Tuesday, October 15, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: जिले में नया साल शांतिपूर्ण मनाने की अपील...​​​ SP जितेन्द्र शुक्ला...

कोरबा: जिले में नया साल शांतिपूर्ण मनाने की अपील…​​​ SP जितेन्द्र शुक्ला ने नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

KORBA: कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने नए साल को सौहार्द्र और भाईचारे के साथ मनाने को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सभी थाना-चौकी प्रभारियों और यातायात पुलिस को निर्देश दिए हैं। भीड़भाड़ इलाके की निगरानी और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा है।

एसपी ने पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक मनाएं। नए वर्ष पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी और लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। किसी प्रकार की घटना को तुरंत ही थाना-चौकी प्रभारियों को बताएं और अफवाहों पर ध्यान ना दें।

कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला।

एसपी ने इन नियमों के पालन करने दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांति-व्यवस्था बहाल करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसमें आप सभी का सहयोग भी अपेक्षित है। नागरिकों से त्यौहार के दिन असामाजिक तत्वों पर नजर रखना, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी नहीं बैठे और हेलमेट पहन के गाड़ी चलाएं, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें।

फोर व्हीलर टू व्हीलर चलाते समय गाड़ियों के कागजात अपने पास रखें। ध्वनि यंत्र का उपयोग निर्धारित डेसिबल से ज्यादा आवाज में उपयोग न करें। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार ध्वनि यंत्र के उपयोग की समय सीमा का पालन करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular