Wednesday, January 28, 2026

            कोरबा: गेवरा घाट-2 को मंजूरी, मोतीसागरपारा खदान नहीं खुलेगी.. पंचायती राज अधिनियम का फैसला आने पर अगले सप्ताह खुल सकती हैं 12 से ज्यादा खदान

            कोरबा: बारिश काे बीते करीब 3 माह हाेने वाले हैं लेकिन शहर के दाेनाें रेत खदान खुल नहीं सके हैं। दाेनाें रेत खदान की स्वीकृति की प्रक्रिया अटकी हुई थी। सुनवाई हाेने के बाद माेतीसागर पारा रेत खदान की मियाद पूरी हाेने के बाद अब आगे खदान काे एक्सटेंशन नहीं दिया गया है।

            जबकि गेवरा घाट-2 काे स्वीकृति मिल गई है। इस सप्ताह पंचायत राज अधिनियम के आधार पर रेत खदानाें के संचालन काे स्वीकृति मिलते ही अगले सप्ताह गेवरा घाट-2 खदान खुल जाएगी। इसके साथ ही जिले में करीब एक दर्जन अन्य खदान काे नगरीय निकाय या पंचायत काे साैंपकर संचालन शुरू करा दिया जाएगा।

            अभी शहर के दाेनाें खदान बंद हाेने से लाेगाें काे रेत की किल्लत हाे रही है। कई ट्रैक्टर मालिक रात के अंधेरे में नदी-नाला के किनारे से अवैध रेत उत्खनन व परिवहन कर अधिक कीमत में लाेगाें तक पहुंचा रहे हैं।

            रेत खदान बंद हाेने से 3 गुना दाम में खरीदी:

            करीब 3 माह से रेत खदान बंद है। आगे 5 माह बाद मानसून की दस्तक के साथ ही फिर से एनजीटी के गाइडलाइन पर अगले 4 माह के लिए खदान फिर से बंद हाे जाएगी। इस तरह अब 5 माह की अवधि ही बची है। प्रक्रिया में देरी हाेने पर समय कम बचेगा। दूसरी ओर रेत खदान बंद हाेने से लाेगाें तक सरकारी दर से 3 गुना अधिक दाम में रेत पहुंच रहा है। पुलिस व खनिज विभाग की कार्रवाई का असर भी रेत माफियाओ पर नहीं पड़ रहा है।

            जल्द खुलेगी गेवरा घाट-2 खदान

            खनिज अधिकारी प्रमाेद नायक के मुताबिक माेतीसागरा पार रेत खदान की अवधि पूरी हाेने की वजह से अब आगे उसे स्वीकृति नहीं मिली है। गेवरा घाट-2 खदान की सुनवाई पूरी हाे गई। जिसमें स्वीकृति मिल चुकी है। आगे प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, जल्द ही गेवरा घाट-2 खदान खुलेगी।


                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories