Monday, December 11, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: बालको कर्मी को आई झपकी... पुल से 40 फीट नीचे गिरी...

कोरबा: बालको कर्मी को आई झपकी… पुल से 40 फीट नीचे गिरी कार, बाल-बाल बची जान

कोरबा: बालकोनगर से कार में एनटीपीसी कालोनी जा रहे बालको कर्मी को रास्ते में झपकी आ गई। इस दौरान सिंचाई कालोनी के पास ब्रिज पर कार बेकाबू होकर 40 फीट नीचे गिरी। बालको कर्मी बाल-बाल बच गया। घटना सोमवार की देर शाम कोरबा-दर्री मार्ग पर सिंचाई कालोनी के पास पुराने रेलवे ब्रिज पर हुई।

यहां से कार केए-51-एमएल-2685 में बालको कर्मी सुशील सेनापति को गुजरते समय झपकी लग गई। इससे कार बेकाबू होकर 40 फीट नीचे खाई में गिरी। कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि झाड़ियां उगे होने से कार चला रहे बालको कर्मी सेनापति बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही दर्री पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यहां से कार में फंसे बालको कर्मी को बाहर निकालकर एनटीपीसी अस्पताल पहुंचाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular