Friday, September 19, 2025

KORBA: दिव्यांग बच्चों हेतु बाधा रहित आवासीय छात्रावास का होगा संचालन…

  • विशेष शिक्षकों की होगी भर्ती, 15 मार्च तक मंगाए गए आवेदन

कोरबा (BCC NEWS 24): जिला खनिज न्यास निधि मद कोरबा द्वारा कक्षा 01 से लेकर 08 तक के दिव्यांग बच्चों हेतु 50 सीटर बाधारहित आवासीय छात्रावास का संचालन डिंगापुर कोरबा में किया जाना है। इसके लिए विशेष शिक्षकों की भर्ती मानदेय के आधार पर की जाएगी। जिसमें विशेष शिक्षक मानसिक मंदता के 01 पद, योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक व विशेष शिक्षक (मानसिक मंदता) में बीएड, विशेष शिक्षक श्रवण बाधित के 01 पद, योग्यता-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक व विशेष शिक्षक (श्रवण बाधित) में बीएड, विशेष शिक्षक दृष्टि बाधित के 01 पद, योग्यता-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक व विशेष शिक्षक (दृष्टि बाधित) में बीएड, विशेष शिक्षक सी.पी के 01 पद, योग्यता-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक व विशेष शिक्षक (सी. पी.) में डीएड, स्पीच थेरेपिस्ट/ऑडियोलॉजिस्ट के 01 पद, योग्यता मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातक (बीएसएलपी), फिजियोथैरेपिस्ट 01 पद, योग्यता-मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातक (बी.पी.टी.) तथा शिक्षक संगीत 01 पद योग्यता-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक अथवा समकक्ष होना आवश्यक है। इच्छुक आवेदक उपरोक्त पदों हेतु 15 मार्च 2024 तक साधारण/रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा में कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से 05 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु सीमा 01/01/2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। विशेष शिक्षकोें सहित अन्य पदों के लिए 20 हजार रूपए का मानदेय निर्धारित किया गया है। पदों का विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रारूप एवं अन्य विस्तृत जानकारी कोरबा जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in व कार्यालय की सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।



                                    Hot this week

                                    KORBA : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन आमंत्रित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिला नोडल संस्था, प्राचार्य, औद्योगिक...

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories