Thursday, October 10, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया भूमिपूजन...

कोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया भूमिपूजन…

  • वार्ड क्रमांक 31 में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल नेे मुख्य अतिथि के रूप में  नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 31 में 19 लाख रूपये से अधिक की राशि की लागत से विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण, एल्डरमेनगण आदि उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम केारबा के वार्ड क्र 31 इण्डस्ट्रीयल एरिया में भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुन्दर के करकमलों से शिलान्यास पट्टिका का अनावरण करते हुए भूमिपूजन किया एवं वहॉं पर एक सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पित करते हुए जनता की सेवा में समर्पित किया। वार्ड क्र. 31 इंडस्ट्रीयल एरिया के समीप 08 लाख 40 हजार रूपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं वार्ड क्र. 31 इंडस्ट्रीयल में 09 लाख 89 हजार रूपये की लागत से अन्य सुविधाआंे का विस्तार कार्य का भूमिपूजन  किया गया।

इण्डस्ट्रीयल एरिया में भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में हमारे द्वारा बड़े-बड़े विकास कार्य किये है चारो तरफ सी.सी.रोड़, स्वास्थ्य के क्षेत्र में निगम के अधिकांश वार्डों में हमर क्लीनिक जिसमें लोगो मुक्त में ईलाज एवं दवाई भी फ्री, शिक्षा के क्षेत्र में मेडिकल कालेज, आत्मानंद स्कूल एवं कालेज, केन्द्रीय विद्यालय, आई.टी.आई, विभिन्न समाजों के लिये समुदायिक भवन, गार्डनो का निर्माण, तथा कालोनियों का सौन्दर्यीकरण का निर्माण कार्य हमने किसी भी क्षेत्र विकास कार्य के लिये नहीं छोड़ा है अब छोटे मुहल्ला-गलियों का विकास कार्य प्रारंभ कर दिया आज इसी सिलसिले में आपके मुहल्ले में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार कार्य का भूमि किया गया है जिसमें आपके बस्तिवासियों लाभान्वित होगा। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा क्षेत्र में हमने उनकी आवश्यकतानुसार प्रत्येक समाज को उनके सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यो हेतु सामुदायिक भवन का निर्माण अपने मद की राशि से बनवाकर दिये हैं, प्रत्येक समाज के लोगों में खुशी है कि आज उनका अपना स्वयं का सामुदायिक भवन है, जिसमें वे सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम  का कार्य सम्पन्न कराने में गर्व महसूस कर रहे हैं।

इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोरबा के लाडले, दुलारे, यशस्वी, राजस्व मंत्री एवं कोरबा के विधायक श्री जयसिंह अग्रवाल निरंतर कार्य कर रहे हैं। नगर पालिक निगम केारबा द्वारा उन्हीं के मार्गदर्शन में लगातार विकास कार्यो को गति दी जा रही है। उन्होने कहा कि राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के प्रयासों से कोरबा को अनेक बड़ी सौगातें मिली हैं, जिससे हम सभी परिचित हैं इसके लिये राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी को बहुत’-बहुत धन्यवाद एवं अभार प्रदर्शन करता हूं तथा सभी वार्डों में विकास की गंगा बह रही है।

भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर निगम के सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही भूमिहार ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष अरविंद शर्मा, संयोजक बी.एन.सिंह, शिव मंगल सिंह, मुन्ना शर्मा, मुकेश शर्मा, सूरज शर्मा, राज बल्लन सिंह, बल्लू शर्मा, डॉ.सी.डी राय, रघुवंत प्रसाद शर्मा, राम सुधार ठाकुर, बलराम सिंह, देव कुमार राय, बसंत राय, विरेन्द्र मिश्रा, राम प्रवेश शर्मा, मन्टु शर्मा, राजीव रंजन सिंह, अरूण सिंह, मनोज ठाकुर, आर.पी. शर्मा, श्याम किशोर शर्मा, मनीकांत सिंह, दिलीप सिंह, अनिकेश र्श्मा, गुड्डू शर्मा, नकूल शर्मा, अजय सिंह, अखिलेश आजाद एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular