कोरबा: जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरबुंदिया के पास बाइक सवार 3 युवक हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना पर तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुअर के बाइक से टकरा जाने के कारण हादसा हुआ। पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, सरगबुंदिया निवासी निर्मल साहू (37 वर्ष), सुकुंवर सिंह (36 वर्ष) और अजय सिंह सिदार (32 वर्ष) तीनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से कोरबा की तरफ जा रहे थे। कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग के सरगबुंदिया के पास अचानक सड़क पर सुअर आ गया, जिससे टकराकर बाइक अनियंत्रित हो गई और तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे के वक्त पीछे से एक भारी वाहन भी आ रहा था, लेकिन राहत की बात ये रही कि वे इसकी चपेट में नहीं आए, नहीं तो युवकों की जान बच पाना मुश्किल होता।
घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।
हादसे के बाद राहगीरों ने उरगा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। तीनों के हाथ-पैर और चेहरे पर चोट लगी है। पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।