Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: जिले में 17 दिसम्बर को मनाया जाएगा ’छत्तीसगढ़ गौरव दिवस...

KORBA: जिले में 17 दिसम्बर को मनाया जाएगा ’छत्तीसगढ़ गौरव दिवस…

  • सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जनता के नाम देंगे संदेश
  • जिले के गौठानों, धान खरीदी केन्द्रों, तेंदुपत्ता संग्रहण केन्द्रों और सहकारी समितियों में होंगे कई आयोजन
  • लोगों को शासकीय योजनाओं और राज्य शासन की उपलब्धियों की दी जाएगी जानकारी

कोरबा (BCC NEWS 24): मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 17 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन मुख्यमंत्री श्री बघेल जनता के नाम संदेश भी देंगे। गौरव दिवस के दिन जिले के गौठानों, सहकारी सोसायटी परिसरों, धान खरीदी केंद्रों, तेंदुपत्ता संग्रहण केंद्रों, वनोपज प्रबंधन समितियों के कार्यालय स्थलों, हाट-बाजारों, नगरीय निकायों के वार्डों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों में लोगों को छत्तीसगढ़ सरकार की विगत चार वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों, निर्णयों के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारियां दी जाएंगी।

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के दिन सुबह 11 बजे से जिले के सभी गौठानों, तेंदुपत्ता संग्रहण केन्द्रों, नगरीय क्षेत्रों के प्रत्येक वार्डों और दोपहर 3 बजे से प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर और धान खरीदी केन्द्रों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। गौठान में आयोजित कार्यक्रम में गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, पशुपालक, गांव के किसान, भूमिहीन मजदूर, जनप्रतिनिधि, स्थानीय निकायों के सदस्य, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य सहित स्थानीय निवासी हिस्सा लेंगे। नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक हिस्सा लेंगे। वन क्षेत्रों में तेंदुपत्ता संग्रहण केन्द्रों और हाट बाजारों में भी गौरव दिवस का आयोजन होगा। तेंदुपत्ता संग्रहण केन्द्रों में गौरव दिवस के दिन किसानों और मजदूरों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ हाट बाजारों में सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार प्राथमिक सहकारी सोसायटियों और धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को आमंत्रित करके शासन की कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं जैसे ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी उन्हें दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular