- महापौर श्री प्रसाद और महिला आयोग सदस्य श्रीमती उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना
कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा जिले में मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ को महापौर श्री राज किशोर प्रसाद और छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय ने आज हरी झंडी दिखाकर विकासखंडों में प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया। यह रथ जिले के 60 जगह पर 15 दिवस तक जन जागरूकता का कार्य करेगी। इस रथ में एलईडी टीवी के माध्यम से महिलाओं से जुड़ी विषय पर पिक्चर, महिला आयोग की योजना, आवेदन प्रक्रिया, भ्रूण हत्या, कानूनी अधिकारों, घरेलू हिंसा कानून आदि विषयों के बारे में बताया जाएगा। इस रथ में महिला आयोग के कार्याे से संबंधित विषय पर पम्पलेट वितरण एवं शिकायत पेटी भी रखा गया है। जिसमे महिलाएं अपने शिकायतों को प्रचार प्रसार के दौरान उस पेटी में डाल सकती है। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से श्री गजेंद्र देव सिंह जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, श्री दया दास महंत जिला बाल संरक्षण अधिकारी, श्री मनोज अग्रवाल परियोजना अधिकारी कटघोरा, संरक्षण अधिकारी घरेलू हिंसा (नवा बिहान ) श्रीमती रजनी मारिया, जिला समन्वयक अनिल देवांगन, शिव शर्मा, ग्रामीण एवं शहरी परियोजना के समस्त पर्यवेक्षक, शखी वन स्टॉप के कार्यकर्ता, एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।