Tuesday, December 30, 2025

              कोरबा: ढेगुरनाला के समीप अतिक्रमण को हटाया निगम अमले ने…

              कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा बालको मार्ग पर स्थित ढेगुरनाला पुल के समीप किए गए अतिक्रमण को आज आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने मौके पर पहुंचकर हटा दिया, संबंधित अतिक्रमणकारी को कड़ी हिदायत दी कि वे पुनः अतिक्रमण का प्रयास न करें, अन्यथा और अधिक कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कोरबा-बालको मुख्य मार्ग पर ढेगुरनाला के समीप एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से ठेला व टेंट लगाकर अतिक्रमण किया गया था तथा उक्त स्थल पर व्यवसाय संचालित किया जा रहा था, जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही निगम के अतिक्रमण दस्ते ने उक्त अवैध कब्जे को हटा दिया, अतिक्रमण प्रभारी श्री योगेश राठौर ने बताया कि संबंधित अतिक्रमणकारी को कड़ी हिदायत दी गई है कि वे पुनः अवैध कब्जे का प्रयास न करें अन्यथा पुनः अतिक्रमण हटाने के साथ ही अन्य वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी।

              अतिक्रमण पर रखें सतर्क नजर, करें त्वरित कार्यवाही- आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के मैदानी अधिकारी कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कार्यस्थलों में अतिक्रमण पर सतर्क नजर रखें तथा जहॉं कहीं भी अतिक्रमण, अवैध कब्जा दिखे, उसकी तत्काल सूचना अतिक्रमण दस्ते को दें, साथ ही यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी नया अतिक्रमण न होने पाएं। उन्होने अतिक्रमण दस्ता प्रभारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण की जानकारी प्राप्त होते ही अविलंब अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही करें।


                              Hot this week

                              रायपुर : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 5.74 करोड़ रूपए के सड़क निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

                              कवर्धा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र को मिली बड़ी सौगातरायपुर:...

                              रायपुर : श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर उन्नयन महा अभियान का शुभारंभ

                              उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बैंक एकाउंट एवं क्यूआर कोड...

                              रायपुर : भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर का 01 जनवरी को होगा भूमिपूजन

                              उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने लिया तैयारियों का...

                              KORBA : भूलसीडीह में मेडिकल कॉलेज हेतु आबंटित भूमि अतिक्रमणमुक्त

                              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के...

                              Related Articles

                              Popular Categories