Friday, August 22, 2025

कोरबा : हसदेव नदी में बहती मिली युवक की लाश, पुलिस हर एंगल से कर रही तफ्तीश, हत्या या आत्महत्या पर उलझा केस

KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा के हसदेव नदी में एक युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि लाश नदी में बहते हुए आ रही थी, जिस पर जहाँ ग्रामीणों की नजर पड़ते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पूरा मामला बांगो थाना क्षेत्र के पाथा गांव का है।

स्थानीय लोगों की माने तो युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष होगी। काला पेंट, काला शर्ट पहना हुआ है। रंग गोरा है। फिलहाल खुदकुशी और हत्या दोनों की आशंका जताई जा रही है। मृतक की अब तक पहचान नही हो सकी है।

मृत युवक की तस्वीर

मृत युवक की तस्वीर

पोड़ी उपरोड़ा मॉर्च्युरी में शव रखवाया

मामले की जानकारी मिलते ही बांगो पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोड़ी उपरोड़ा मॉर्च्युरी में रखवाया दिया है। वहीं पहचान के लिए सरपंच और कोटवार के माध्यम से आसपास के इलाके में मुनादी कराई जा रही है।

कुछ लोगों से पूछताछ कर जुटाई जा रही जानकारी

मामले में बांगो थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के शरीर पर सीने में एक पक्षी का बड़ा सा टैटू बना हुआ है। फोटोग्राफ और हुलिया आसपास के थाना और चौकी को भेजे गए हैं, जिससे उसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच

युवक की मौत कब और किन परिस्थितियों में हुई है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। अभी जांच का विषय है। पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है। पहचान करवाई होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories