Wednesday, October 8, 2025

कोरबा : हसदेव नदी में बहती मिली युवक की लाश, पुलिस हर एंगल से कर रही तफ्तीश, हत्या या आत्महत्या पर उलझा केस

KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा के हसदेव नदी में एक युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि लाश नदी में बहते हुए आ रही थी, जिस पर जहाँ ग्रामीणों की नजर पड़ते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पूरा मामला बांगो थाना क्षेत्र के पाथा गांव का है।

स्थानीय लोगों की माने तो युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष होगी। काला पेंट, काला शर्ट पहना हुआ है। रंग गोरा है। फिलहाल खुदकुशी और हत्या दोनों की आशंका जताई जा रही है। मृतक की अब तक पहचान नही हो सकी है।

मृत युवक की तस्वीर

मृत युवक की तस्वीर

पोड़ी उपरोड़ा मॉर्च्युरी में शव रखवाया

मामले की जानकारी मिलते ही बांगो पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोड़ी उपरोड़ा मॉर्च्युरी में रखवाया दिया है। वहीं पहचान के लिए सरपंच और कोटवार के माध्यम से आसपास के इलाके में मुनादी कराई जा रही है।

कुछ लोगों से पूछताछ कर जुटाई जा रही जानकारी

मामले में बांगो थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के शरीर पर सीने में एक पक्षी का बड़ा सा टैटू बना हुआ है। फोटोग्राफ और हुलिया आसपास के थाना और चौकी को भेजे गए हैं, जिससे उसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच

युवक की मौत कब और किन परिस्थितियों में हुई है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। अभी जांच का विषय है। पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है। पहचान करवाई होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1196.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब तक 1196.2 मि.मी. औसत वर्षा...

                                    रायपुर : नन्हे कदमों की बड़ी सफलता : निहारिका और निहाल की सुपोषित यात्रा

                                    नारायणपुर जिले में पोषण अभियान के प्रयास से जुड़वा...

                                    रायपुर : सक्ती जिले ने आवास निर्माण में बनाया नया कीर्तिमान

                                    30,512 आवास पूर्ण कर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्तरायपुर:...

                                    रायपुर : बाघिन ‘बिजली’ का होगा जामनगर में इलाज

                                    वन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देश पर की...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories