Wednesday, January 28, 2026

            कोरबा: कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न

            • निवेश और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के दिए निर्देश

            कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की  बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में औद्योगिक विकास, निवेश को सुगम बनाने और हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

            बैठक के दौरान कलेक्टर  ने सिंगल विंडो सिस्टम और भू-अर्जन से संबंधित लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनके समय-सीमा के भीतर निराकरण के  निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निवेशकों को किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक बाधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए अधिकारी तत्परता से कार्य करें।

            स्वरोजगार एवं स्टार्टअप को प्रोत्साहन

            जिले में नवीन निवेश और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर ने हितग्राही मूलक योजनाओं  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के प्रकरणों को फरवरी माह तक अनिवार्य रूप से स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक अब प्रत्येक माह आयोजित की जाएगी ताकि प्रगति की निरंतर मॉनिटरिंग हो सके। बैठक में नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक  सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories