Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: छत्तसीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संभागीय सम्मेलन का आयोजन 7 जून...

कोरबा: छत्तसीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संभागीय सम्मेलन का आयोजन 7 जून को….

कोरबा (BCC NEWS 24): ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए छत्तसीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संभागीय सम्मेलन का आयोजन 7 जून 2023 को सिम्स ऑडिटोरियम, मेडिकल कॉलेज परिसर, सदर बाजार, बिलासपुर में प्रातः 11 बजे किया गया है, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव  एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव/संयुक्त सचिव एवं प्रदेश प्रभारीगण डॉ. चन्दन यादव जी,  सप्तगिरी उल्का जी, विजय जांगिड़, समस्त मंत्रीगण-छत्तीसगढ़ शासन, समस्तगण-लोकसभा एवं राज्यसभा तथा अखित भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवगण, राजेश तिवारी, विकास उपाध्याय, पारस चोपड़ा विशेषरूप से उपस्थित रहेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सपना चौहान ने बताया कि सम्मेलन के माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रीति-नीति व सिध्दान्तों एवं राज्य कांग्रेस सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं/उपलब्धियों सहित केन्द्र की मोदी सरकार के विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में और अधिक मजबूती के साथ एकजूट होकर ज्यादा से ज्यादा सीटों के साथ मजबूत सरकार बनाने का प्रयास करेंगे।

अध्यक्षद्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल व सपना चौहान ने सम्मेलन मे बिलासपुर संभाग के सम्मानीय समस्त विधायकगण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला प्रभारी पदाधिकारीगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त  पदाधिकारीगण , मोर्चा संगठन-प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्ष/जिला अध्यक्षगण, जिला कांग्रेस कमेटियों के कार्यकारिणी, समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, जिला/जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं सभापति, नगर पालिक निगम के महापौर/सभापति/पार्षदगण/नगर पलिका परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्षगण, निगम/मंडल, बोर्ड के अध्यक्ष/पदाधिकरण, कृषि उपज, मंडी/सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को समय पर उपस्थित होने आग्रह किया  है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular