Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: हाथी से घबराया ड्राइवर, रफ्तार बढ़ाने से पलटी कार... टोचन कर...

कोरबा: हाथी से घबराया ड्राइवर, रफ्तार बढ़ाने से पलटी कार… टोचन कर ले जाते वक्त गाड़ी में लगी आग, मामला लग रहा संदिग्ध

KORBA: कोरबा से चिरमिरी जाते समय कार सवार का सामना हाथी से हो गया। अपनी जान बचाने चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी। इस दौरान सलाईगोट खदान मार्ग में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार टोचन कर ले जाते समय अचानक आग लग गई, जिससे कार जलकर राख हो गई। हादसे में कार चालक सुरक्षित बच निकला है। पूरा मामला कोरबी चौकी क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि बीती रात कोरबा निवासी एक व्यक्ति कटघोरा मुख्यमार्ग से होते हुए कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत मातिन दाई मंदिर सलाईगोट खदान मार्ग में पहुंचा था। इसी दौरान चालक की नजर सड़क में डेरा डाले हाथी पर पड़ी। हाथी को सामने देख कार चालक घबरा गया था, जिससे हादसा हो गया।

हादसे के बाद गाड़ी जलकर खाक।

हादसे के बाद गाड़ी जलकर खाक।

मामले को संदिग्ध नजर से देखा जा रहा

बीते पांच दिनों से जली हुई कार मौके पर ही पड़ी हुई है। घटना को लेकर ग्रामीणों में चर्चा है कि तीन व्यक्ति को टोचन कर कार को ले जाते देखा गया था। उनके हाथ में पेट्रोल से भरे दो जेरिकेन भी थे, जिससे पूरे मामले को संदिग्ध नजर से देखा जा रहा है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं इस मामले में पुलिस की माने तो हादसे और कार में टोचन कर ले जाते समय आग लगने की सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular