Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: पुरानी पेंशन बहाली पर राज्य विद्युत उत्पादन कम्पनी के अभियंताओं ने...

कोरबा: पुरानी पेंशन बहाली पर राज्य विद्युत उत्पादन कम्पनी के अभियंताओं ने जयसिंह अग्रवाल के प्रयासों के लिए जताया आभार…

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी में 01 अप्रैल 2004 या इसके बाद की पदस्थापना पाने वाले कर्मचारियों के लिए नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर अब पुरानी पेंशन योजना ही लागू होगी राज्य सरकार के इस निर्णय से लगभग 10 हजार अधिकारी – कर्मचारी लाभान्वित होंगे। राज्य विद्युत कंपनी के कर्मचारियों ने आज राजस्व मंत्री से सौजन्य भेंट कर इस हेतु आभार प्रकट किए। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समस्त शासकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर विगत दिनों की गई घोषणा से राज्य विद्युत कम्पनी के कर्मचारियों और अधिकारियों में अपार हर्ष व्याप्त है। इस संबंध में कोरबा में स्थापित राज्य विद्युत कम्पनी की विभिन्न इकाईयों के कर्मचारी व अधिकारी संघों के प्रतिनिधियों द्वारा पूर्व में राजस्व मंत्री से संपर्क कर अभ्यावेदन प्रस्तुत करते हुए निवेदन किया गया था कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए सरकार तक उनकी बात पहुंचाई जाए। उन सबके निवेदन पर विस्तार से चर्चा उपरान्त राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आश्वस्त करते हुए उनकी बात मुख्य मंत्री व ऊर्जा मंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखा गया।

राज्य सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों के पक्ष में पुरानी पेंशन योजना की बहाली किए जाने की घोषणा किए जाने के बाद हर्षित प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने राजस्व मंत्री से उनके निवास पर मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। जयसिंह अग्रवाल का आभार व्यक्त करने के लिए जो सदस्य अभियंतागण उपस्थित हुए थे उनमें राना, दिवाकर मिश्रा, एन शिवप्रसाद, देवीशंकर राय, के के मानिक, अर्चना मिश्रा, राजेश पाण्डेय, शांतनु द्विवेदी व शैलेष चौधरी सहित बड़ी संख्या में हसदेव ताप विद्युत गृह के अभियंतागण शामिल रहे। इस अवसर पर अभियंता राजेश पाण्डेय ने कहा कि राजस्व मंत्री ने उनके निवेदन को स्वीकार करते हुए पुरानी पेंशन योजना को लागू करवाने के लिए परिश्रम किया है जिससे बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर कोरबा जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular