कोरबा: जिले के SECL की गेवरा कोल परियोजना में सोमवार की रात 240 टन वजनी खड़े डंपर में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने दमकल वाहन और एसईसीएल के अधिकारियों को दी। जिस जगह पर डंपर खड़ा था, वहां आसपास दूसरा वाहन नहीं था, वरना वो भी आग की चपेट में आ जाता। हालांकि दमकल की गाड़ी सूचना के बावजूद मौके पर नहीं पहुंची और डंपर धू-धू कर जल गया।
धू-धू कर जल गया डंपर।
SECL के अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया। आग लगने से प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान हुआ है। दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि एसईसीएल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि एसईसीएल में ऐसे कई हादसे अक्सर होते रहते हैं। लेकिन प्रबंधन पुलिस को जानकारी नहीं देती। जब किसी की मौत, बवाल या तनाव की स्थिति निर्मित होती है, तब पुलिस को सूचना दी जाती है।