Tuesday, September 16, 2025

कोरबा: मेला देखकर लौट रही 16 साल की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप.. सुनसान सड़क और अंधेरे का फायदा उठाकर किया सामूहिक दुष्कर्म; दोनों आरोपी गिरफ्तार

कोरबा: जिले में मेला देखने गई 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। गुरुवार रात 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा मेला देखकर दूसरे बच्चों के साथ वापस लौट रही थी, तभी सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर दो युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है।

ग्राम पंचायत उतरदा के ग्राम सक्तिखर्रा में सक्ति दाई का मंदिर है। यहां गांव में सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना कर पूजा-पाठ और मेले का आयोजन किया जाता है। 26 जनवरी को गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की बाकी बच्चों के साथ मेला देखने गई थी। उसे लौटते-लौटते रात के करीब 8 बजे गए। बच्चों के साथ वो पैदल घर वापस आ रही थी, तभी सुमन नेताम (24 वर्ष) और संतु नेताम (28 वर्ष) ने उसका रास्ता रोक लिया।

गांव में लगा था मेला।

गांव में लगा था मेला।

रास्ता सुनसान था, ऐसे में नाबालिग के चिल्लाने पर भी कोई असर नहीं हुआ। दोनों युवक अंधेरे का फायदा उठाकर उसे पास के ही खेत में ले गए। उन्होंने उसका मुंह दबा दिया, ताकि वो शोर नहीं मचा सके और लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाकी बच्चे भी ये देखकर सहम गए। जब दोनों युवक उसे लेकर खेत में जा रहे थे, बाकी बच्चे वहां से भागकर गांव गए और परिजनों को पूरी जानकारी दी।

मेले से रात में वापस आ रही थी नाबालिग।

मेले से रात में वापस आ रही थी नाबालिग।

परिजन नाबालिग की तलाश में निकले, जहां रास्ते में वो उन्हें रोती-बिलखती हुई दिखाई दी। परिजनों ने तत्काल घटना की शिकायत हरदी बाजार थाने में दर्ज कराई। पुलिस भी तुरंत एक्टिव हो गई। मुखबिरों ने शुक्रवार को दोनों युवकों के गांव में होने की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी सुमन नेताम और संतु नेताम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी लोटनापारा उतरदा के रहने वाले हैं। हरदी बाजार थाना प्रभारी मयंक मिश्र ने बताया कि दोनों को फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मजदूर हैं।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories