Saturday, January 11, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : हिंदू नववर्ष का भव्य स्वागत, शहर में ढोल-ताशों के साथ...

                  कोरबा : हिंदू नववर्ष का भव्य स्वागत, शहर में ढोल-ताशों के साथ श्रद्धालुओं ने निकाली विशाल शोभायात्रा, लोगों ने जलाए 21 हजार दीपक

                  कोरबा: 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर कटघोरा की नववर्ष स्वागत समिति ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा कटघोरा के अग्रसेन भवन से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए राधासागर तालाब में जाकर सम्पन्न हुई।

                  ढोल-ताशों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भगवान शिव, काली और श्री राधा-कृष्ण की जीवंत झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने एक-दूसरे को हिन्दू नववर्ष की बधाई दी। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत करते हुए पुष्पवर्षा की गई।

                  कटघोरा की नववर्ष स्वागत समिति ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली।

                  कटघोरा की नववर्ष स्वागत समिति ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली।

                  श्रद्धालुओं ने जलाए 21 हजार दीए

                  शहर के राधासागर सरोवर पर सामूहिक शंखनाद के बाद 21 हजार दीए भी जलाए गए। यहां भव्य आतिशबाजी भी की गई। श्रद्धालुओं ने कर्मा नृत्य भी किया। जगह-जगह आतिशबाजी के साथ रैली का लोगों ने स्वागत किया।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular