Thursday, May 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: हाइड्रा ने ग्रामीण को कुचला, मौके पर मौत... ग्रामीणों ने सड़क...

कोरबा: हाइड्रा ने ग्रामीण को कुचला, मौके पर मौत… ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार

कोरबा: जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढेलवाह में हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही यहां काफी संख्या आसपास के लोग एकत्रित हो गए। चक्काजाम कर जमकर नारेबाजी की। कुछ देर के बाद कटघोरा तहसीलदार घटना स्थल पर पहुंचे।

मृतक बहुरन सिंह बाकी मोंगरा बस्ती का रहने वाला था, जो गांव से घर की ओर जा रहा था। इस दौरान वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे के बाद देखते ही देखते भीड़ जुट गई। इस हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे

घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। परिजन मौके पर पहुंचे और शव को लेकर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। वहीं घटना की सूचना पर कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के 3 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं माने। लोग उचित मुआवजा और भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर आक्रोशित थे।

मुआवजा मिलने के बाद परिजनों ने चक्काजाम समाप्त किया।

मुआवजा मिलने के बाद परिजनों ने चक्काजाम समाप्त किया।

मुआवजा मिलने के बाद चक्काजाम खत्म हुआ

कटघोरा नायब तहसीलदार भूषण मंडावी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम किया गया था। जहां उचित कार्रवाई और शासन से 25000 तात्कालिक सहायता राशि दी गई। वाहन मालिक की तरफ से ₹20000 दिया गया, तब जाकर चक्का जाम समाप्त हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular