Saturday, December 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: कोरबा का विकास अब नही रूकेगा- जयसिंह अग्रवाल

KORBA: कोरबा का विकास अब नही रूकेगा- जयसिंह अग्रवाल

  • विषम परिस्थितियों में हुआ कार्य – विधायक

कोरबा (BCC NEWS 24): महानगर की तर्ज पर कोरबा का विकास किया जा रहा है और इस गति को नही रोक सकता है। उपरोक्त विचार प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं शहर विधायक शहर जयसिंह अग्रवाल ने व्यक्त किये । भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब, रोटरी क्लब, जेसीस एवं चार्टर एकाउटेंट के पदाधिकारियों एंव सदस्यों से उन्होेंने कहा कि पिछले 15 सालो में कोरबा का विकास करने के लिए सम एवं विषम परिस्थितियों में कार्य करना पड़ा है। विकास को निरंतर जारी रखना सबसे बड़ी समस्या थी और खासकर विपरित परिस्थितियों में लेकिन आप सबका सहयोग मुझे शक्ति प्रदान करता रहा है। अब तक जो भी विकास कार्य हुए है। उससे संतुष्ट तो नही हूँ लेकिन उसके बाद भी शहर वासियों के इच्छा के अनुरूप विकास कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। कुछ विकास कार्य बाकी रह गये हो तो उसे अगले कार्यकाल में पूर्ण करने का विश्वास दिलाया।  उन्होंने कोरबा को लघु भारत की संज्ञा देते हुए कहा कि यहां हर समाज, हर प्रदेश के लोग रहते है, अलग अलग बोली भाषा और संस्कृति होने के बावजूद ऐसी समरसता है कि कही कोई भेदभाव और विवाद नजर नहीं आता है। सब एक दूसरे के पूरक बने हुए है।

राज अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि से मुलाकात करना ही कठिन कार्य है मगर जब से विधायक बने है हमेशा सुलभ रहते है। प्रदेश में एक सक्रिय विधायक के रूप जाने जाते है। आशीष खेतान ने कहा कि जयसिंह अग्रवाल कोरबा की जनता के लिए एक छत के रूप में है जिसके नीचे रह कर कोरबा की जनता को एक सुरक्षा का शांति का माहौल मिलता है। जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि जयसिंह अग्रवाल हर नागरिक लिए उपलब्ध रहते है, ऐसी कोई समस्या नही जिसका निराकरण वे न कर सके । संजय बुधिया ने कहा कि हमारे विधायक किसी परिचय के मोहताज नही है। इनका सेवाभाव छत्तीसगढ़ ही नही पूरे भारत मे जाना जाता है। उन्होंने याद दिलाया कि विकलांगो के कार्यक्रम में न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि अन्य प्रदेशों के विकलांगो को कृत्रिम  पैर, हाथ जो युएसए से मंगा कर उन्हें वितरित कराया। एमडी माखिजा ने अपने संबोधन मे कहा कि जयसिंह अग्रवाल कोरबा शहर के गौरव है। नितीन चतुर्वेदी रोटरी क्लब की तरफ से अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि हमारे किसी भी कार्यक्रम शहर विधायक का हमेशा मार्गदर्शन मिलता है। हमारे हर मांग पूरी हुई है, चाहे वह भवन हो, रोटरी चौक या विकलांगो का हाथ पैर लगवाने का कार्यक्रम हो सब पूरे हुए है। बजरंग अग्रवाल ने कहा कि लीडर सदा हमारे साथ है। मीना सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अग्रवाल जी हर समस्या का समाधान सरल और सहज तरीके से कर देते है। महेश अग्रवाल ने कहा कि शहर विधायक ऐसे व्यक्ति है जो हर व्यक्ति को नाम और चेहरे से पहचानते है, यही उनकी सफलता का राज है। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन राजेन्द्र तिवारी ने किया। इस मौके पर सीए एसोसिएशन अध्यक्ष अमित भोजासिया, रोटरी क्लब अध्यक्ष साकेत बुधिया, लायंस क्लब कोरबा की अध्यक्ष लायन मीना सिंग, लायंस क्लब कोरबा विद्युत नगर अध्यक्ष लायन सुरेश अग्रवाल, लायंस क्लब बालको नगर अध्यक्ष लायन कैलाश गुप्ता, लायंस क्लब एनटीपीसी जमनीपाली अध्यक्ष लायन महेश अग्रवाल, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, लायंस क्लब कोरबा वेस्ट उर्जा सिटी अध्यक्ष लायन बाबुल दत्ता, लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल अध्यक्ष लायन मनोज गुप्ता, जेसीस अध्यक्ष जे सी सन्नी मित्तल साथ ही साथ लायन एम डी मखीजा, जय प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र तिवारी, संजय बुधिया, एस के अग्रवाल, श्रीकांत बुधिया, सत्येंद्र वासन, इंजी. राज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लायन, रोटरी  जेसीस, सीए एशोसियेशन के साथी उपस्थित रहे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular