Thursday, September 18, 2025

कोरबा: मुंह में घुसी छिपकली, जहर फैलने से मासूम की मौत… खेलने के दौरान कब घुस गई, पता नहीं चला; सामान लेकर लौटी मां ने देखी लाश

बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

कोरबा: जिले में 3 साल के बच्चे की मौत मुंह में छिपकली घुस जाने से हो गई। ये घटना तब हुई, जब बच्चे की मां कुछ सामान लाने के लिए दुकान पर गई थी। बच्चे के मुंह में कब छिपकली चली गई, कुछ पता ही नहीं चला। मां जब लौटी, तब उसने बच्चे का शव देखा था। मामला बांकीमोगरा थाना क्षेत्र का है।

नागिनभांठा मोहल्ले में राजकुमार पांडे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। दो भाई-बहनों में सबसे छोटा जगदीश (3 वर्ष) सोमवार को घर के पास खेल रहा था, जबकि मां दुकान से कुछ सामान लाने के लिए गई थी। इस दौरान छिपकली बच्चे के मुंह में घुस गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

खबर मिलने पर मोहल्ले के लोग राजकुमार के घर पहुंच गए थे।

खबर मिलने पर मोहल्ले के लोग राजकुमार के घर पहुंच गए थे।

मां जब दुकान से वापस लौटी, तो उसने बच्चे के मुंह में मरी हुई छिपकली देखी, जिससे उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। हालांकि तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी।

जहर फैलने से गई जान

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल माना जा रहा है कि मुंह में जहर फैलने से बच्चे की मौत हुई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पौंसरी जलाशय और लखराम एनीकट के कार्यों के लिए 6.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर की...

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories