Saturday, January 10, 2026

              कोरबा: ठंड से व्यक्ति की मौत, यात्री प्रतीक्षालय में अकड़ा हुआ शव मिला, मृतक की जेब में मिले पर्स से हुई पहचान

              कोरबा: जिले में ठंड से एक युवक की मौत हो गई। चाकाबुड़ा के समीप कसईपाली के सलिहापारा स्थित यात्री प्रतीक्षालय में 7 जनवरी की सुबह हरप्रसाद भैना (55 साल) का अकड़ा हुआ शव मिला। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।

              जिले में ठंड से मौत का यह पहला मामला है, यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने तत्काल सरपंच उमा बाई मरकाम को शव पड़े होने की जानकारी दी, जिन्होंने डायल 112 को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

              जेब से मिले पर्स में लिखा था नाम

              मामले के विवेचना अधिकारी एएसआई खगेश राठौर के अनुसार, मृतक की पहचान सरईसिंगार निवासी हरप्रसाद भैना (55) के रूप में हुई। मृतक की जेब से मिले पर्स में हरप्रसाद भैना, सरईसिंगार लिखा हुआ था, जिससे उसकी शिनाख्त में मदद मिली। दीपका थाना और सरईसिंगार में भी सूचना भेजी गई।

              जिले में तापमान 6 से 7 डिग्री

              कोरबा एएसआई खगेश राठौर ने ठंड से मौत का पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां सरईसिंगार से आए परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

              जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमडी मेडिसिन डॉ. वेद ने अत्यधिक ठंड को देखते हुए सेहत को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।

              छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे

              परिजनों ने बताया कि हरप्रसाद मंगलवार को कटघोरा के रलिया गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शाम को खाना खाने के बाद वे वहां से निकल गए थे। रलिया से अपने घर सरईसिंगार तक लगभग 30 किलोमीटर की दूरी उन्हें पैदल तय करनी थी।

              करीब 14 किलोमीटर चलने के बाद वे चाकाबुड़ा के पास सलिहापारा पहुंचे। संभवतः थकान या देर रात होने के कारण वे प्रतीक्षालय में सो गए होंगे, और इसी दौरान ज्यादा ठंड लगने से उनकी मौत हो गई।

              बता दें कि तीन दिन पहले ही कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर बस्ती में ठंड से राहत पाने के प्रयास में एक युवक और एक महिला आग की चपेट में आकर झुलस गए थे।


                              Hot this week

                              रायपुर : धान विक्रय की राशि से होगी घर की मरम्मत 

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन की पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित धान उपार्जन...

                              रायपुर : प्रोजेक्ट उन्नति से संवर रहा भविष्य

                              मनरेगा श्रमिकों के परिवार अब बनेंगे कुशल राजमिस्त्रीरायपुर: बस्तर...

                              रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका ने प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का किया शुभारंभ

                              युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान का आह्वानरायपुर: राज्यपाल...

                              Related Articles

                              Popular Categories