Monday, March 20, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: 14 मार्च को 8 स्थानों में लगेंगे मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर...

कोरबा: 14 मार्च को 8 स्थानों में लगेंगे मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर…

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट मंगलवार 14 मार्च को विभिन्न 08 वार्डा में पहुंचकर निर्धारित स्थलों पर कैम्प करेंगी तथा नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त इलाज व दवाओं का वितरण करेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 मार्च मंगलवार को वार्ड क्र. 01 तालाबपारा मितानिन घर के पास, वार्ड क्र. 11 लक्ष्मणबन जोन कार्यालय के पास, वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार सामुदायिक भवन के पास, वार्ड क्र.  34 चेकपोस्ट मंदिर के पास, वार्ड क्र. 42 रूमगरा स्कूल के पास, वार्ड क्र. 52 दर्री थाना के पीछे, वार्ड क्र. 54 जरहा जेल पुराना बरहमपुर स्टेज के पास, वार्ड क्र. 65 बांकी 04 नं. दफाई के पास कैम्प लगाए जाएंगे। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने संबंधित वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि वार्डा में लगने वाले मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविरों की जानकारी वार्ड के नागरिकों को देने के साथ ही शिविर में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी निःशुल्क जांच व बीमारियों का इलाज करा सके तथा शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular