Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : सड़क पार कर रहे हाथी को राहगीरों ने छेड़ा, गुस्से...

कोरबा : सड़क पार कर रहे हाथी को राहगीरों ने छेड़ा, गुस्से में हाथी ने बाइक सवार को दौड़ाया, बाल-बाल बचा युवक

कोरबा: जिले में हाथी को छेड़ने पर हाथी ने गुस्से में उत्पात मचाया। राहगीर सड़क पार कर रहे हाथी को परेशान कर रहे थे इसी दौरान हाथी ने बाइक सवार को दौड़ाया। हाथी के दौड़ाने से बाइक सवार गिर पड़ा और किसी तरह जान बचा कर भाग निकला। हाथी ने बाइक को पटक-पटककर तोड़ दिया है।

हाथी का रौद्र रूप देखकर सभी लोग डर गए और हंगामा मच गया। जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ यात्री बस समेत बाकी वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाथी भी आधे घंटे तक सड़क पर इधर-उधर घूमता रहा। हाथी कभी ट्रक को धक्का देता नजर आया कभी सड़क के दोनों तरफ वाहन की तरफ दौड़ता रहा।

रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ा गया

ये पूरा मामला कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के कापा नावापारा का है। वन कर्मियों के मुताबिक जंगल के रास्ते से आ रहे तीन हाथी रोड पार कर रहे थे, तभी लोगों ने हाथियों को देख हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद तीनों हाथियों में से एक हाथी सड़क पर ठहर गया और उत्पात मचाने लगा।

सूचना मिलते ही वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया। इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे हाथी के करीब जाने की कोशिश कर रहे थे। किसी तरह हाथी का रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ा गया तब जाकर लोगों ने और वनकर्मियों ने राहत की सांस ली।

40 हाथियों का झुंड कर रहा विचरण

कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार ने बताया कि इलाके में 40 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। जहां कुछ हाथी झुंड से अलग हो जाते हैं उसके बाद फिर मिल जाते हैं। ये जो हाथी है वो दंतैल है और काफी आक्रामक है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular