Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : रेत माफियाओं के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, मुख्य मार्ग...

KORBA : रेत माफियाओं के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम, खनिज अधिकारियों के आश्वासन के बाद माने

कोरबा: जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र में रेत माफियाओं के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। नियम को ताक पर रखकर जिस तरह से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है उससे त्रस्त लोगों ने बांकीमोंगरा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचर और स्थिती को नियंत्रण में लिया।

कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र में रेत के अवैध कारोबार के कारण चक्काजाम की स्थिती निर्मित हो गई। अहिरन नदी से जिस तरह से रेत माफिया अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे हैं उससे ग्रामीणों के खेत की मिट्टी का कटाव हो रहा है। इतना ही नहीं और भी कई तरह की परेशानियों का सामना उन्हें करना पड़ रहा हैै। मंत्री से लेकर कलेक्टर से शिकायत करने के बाद भी जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तब लोगों ने बांकीमोंगरा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिती को नियंत्रण में लिया।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिलाया है,कि अवैध कार्य को जल्द रोक लिया जाएगा,तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली और अपने प्रदर्शन को समाप्त किया।

खनिज अधिकारी प्रमोद नायक ने बताया कि सूचना पर वह मौके पर पहुंचे हैं जहां घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए घाट पर कार्रवाई की गई है वही सील किया गया है आगे भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जाएगी

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular