Friday, September 20, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : जिले के एकल शिक्षक, शिक्षक विहीन व दो शिक्षकीय माध्यमिक...

KORBA : जिले के एकल शिक्षक, शिक्षक विहीन व दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में मानदेय आधार पर शिक्षकों की होगी भर्ती

  • 30 सितंबर तक पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित

कोरबा (BCC NEWS 24): शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक/शिक्षक विहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में मानदेय पर 96 शिक्षक रखे जाने हेतु पात्र आवेदकों से 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने आवेदकों के पात्रता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक के पास संबंधित विषय में स्नातक व बीएड की शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक है। इसमें ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय, विकासखंड/जिला के क्रम में अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह व्यवस्था अप्रैल 2025 तक के लिए होगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को संबंधित स्कूल में ही आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा। भर्ती हेतु आवेदक का चयन शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा किया जाएगा। उक्त संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी/विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में जारी निर्देश का अवलोकन किया जा सकता है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular