कोरबा (BCC NEWS 24): कांग्रेस के राष्ट्रीय महाअधिवेशन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था हेतु अलग-अलग सामितियों का गठन किया गया है जिसमें राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल डेकोरेशन समिति का चेयरमेन एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा को को.चेयरमेन, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा को संयोजक, विधायक इन्द्रशाह मंडावी को समन्वयक, राजेश तिवारी, मिथलेश स्वर्णकार, अर्जुन तिवारी, बृहस्पति सिंह, प्रकाश नायक, रूचीर गर्ग, पारस राजवाडे़, विनय भगत, मोहित केरकेट्टा, ज्ञानेश शर्मा, गिरीश दुबे, उधो वर्मा, कुलबीर छाबड़ा, पदम कोठारी, मुकेष चन्द्राकर, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, अवधेश सिंह गौतम, आकाश शर्मा, नीरज पाण्डे, राजकिशोर प्रसाद, जानकी काटजू, श्यामसुंदर सोनी, छबिन्द्र कर्मा, विकास सिंह, बंटी खान, पिनल उपवेजा, राशी महिलांगे, राकेश जालन, अतुल श्रीवास्तव, अमन सिंह, हेमा देशमुख, शशिप्रभा गायकवाड़, पूनम पांडे, पंकज मिश्रा, मिलिद गौतम, मनीष श्रीवास्तव, अशोक अग्रवाल, राजेन्द्र बोंदिया, श्रीमती उषा तिवारी, अजय जायसवाल, मदन राठौर, संतोष राठौर, महेश अग्रवाल, अमरजीत सिंह, शंकर अग्रवाल, संजय जैन, दीपांशु जैन, शशि सिंह, सत्तर अली, हमीद सिद्दीक, शेखर दुबे, गिरिश पटेल, लोकेश्वर चन्द्राकर, गुलजेब अहमद, राकेश वर्मा, धमेन्द्र बघेल, रवि अनंत, रोशन वर्मा, सूर्या टण्डन, दीपक साहू, राजू यादव आदि को सदस्य नियुक्त किया गया है। कमेटी के चेयरमेन जयसिंह अग्रवाल के अनुशंसा एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा जी कु अनुमोदन पश्चात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने डेकोरेशन सामिति का कार्यकारिणी सूची किया है। डेकोरेशन सामिति के चेयरमेन जयसिंह अग्रवाल ने कमेटी के सदस्यो से आग्रह किया है कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी को पूरी तन्मयता के साथ निभाना होगा जिससे महाअधिवेशन के यादगार एवं ऐतिहासिक बन सकें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार कांग्रेस का महाअधिवेशन की जिम्मेदारी मिली है जो छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए एवं कांग्रेस के साथियों के लिए बडे ही सम्मान की बात है इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ हम सब को मिल जुल कर पूरा करना है