Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया श्याम मंदिर परिसर के पास...

कोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया श्याम मंदिर परिसर के पास भव्य डोम निर्माण का भूमिपूजन…

कोरबा (BCC NEWS 24): शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिये लगातार कार्य किया जा रहा है। सामाजिक क्षेत्रों के साथ साथ धार्मिक स्थानों के विकास के लिये भी कार्य किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है इसी कड़ी में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा रामसागरपारा वार्ड क्र.01 स्थित श्याम मंदिर परिसर के पास भव्य डोम निर्माण का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा में विकास कार्यों से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रहेगा। हर क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाला डोम किसी भी आयोजन के लिये सुरक्षित स्थान होगा जहां वर्षा एवं धूप से बचाव किया जा सकेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि नगर पालिक निगम क्षेत्र में मंत्री श्री अग्रवाल के मार्गदर्शन में विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। समय सीमा के अंदर विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा इस मौके पर जिला उद्योग संघ एवं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, पूर्व सभापति संतोष राठौर, सौरभ अग्रवाल सहित श्याम मंदिर के पदाधिकारी एवं पुजारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular