Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: राजस्व मंत्री ने कालोनियों के सौदंर्यीकरण कार्यो का किया भूमिपूजन...

कोरबा: राजस्व मंत्री ने कालोनियों के सौदंर्यीकरण कार्यो का किया भूमिपूजन…

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा के कोसाबाड़ी जोनांतर्गत स्थित वार्ड क्र. 22 शिवाजीनगर के 02 स्थानों में विकास कार्यो का भूमिपूजन मान.राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता तथा सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी की विशिष्ट आतिथ्य व मेयर इन काउंसिल के सदस्य, पार्षदगण, एल्डरमेनगण की उपस्थिति में किया गया।

नगर पालिक निगम कोरबा के कोसाबाड़ी जोनांतर्गत शिवाजीनगर कालोनी में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने उक्त दोनों विकास कार्यो का विधिवत भूमिपूजन किया, शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया व कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। वार्ड क्र. 22 अंतर्गत राजकुमारी गांगुली, ज्योति सिन्हा घर के पास अधोसंरचना मद से 10 लाख 92 हजार रूपये की लागत से कलवर्ट एवं दशहरा मैदान के चारों ओर पेवर ब्लाक बिछाने के कार्य एवं वार्ड क्र. 22 एच.आई.जी कालोनी में अधोसंरचना मद से 09 लाख 20 हजार रूपये की लागत से पेवर ब्लाक बिछाने के कार्य का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा क्षेत्र की जनता की छोटी-बड़ी सभी समस्याओं का निदान करना, उनकी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है, मैंने जनता की समस्याओं को सदैव अपनी खुद की समस्या माना है तथा उनके निराकरण के लिए संघर्ष किया है। उन्होने कहा कि कोरबा की जनता ने लगातार अपना विश्वास मुझ पर व्यक्त किया है, उनका आशीर्वाद मुझे निरंतर प्राप्त हुआ है, जिसे मैं भुला नहीं सकता हूॅं। मैं कोरबा के नागरिकबंधुओं को पूर्ण रूप से आश्वस्त करना चाहता हॅूं कि उनके हितों के लिए मैंने सदैव संघर्ष किया है तथा भविष्य में भी उनके हितों को सर्वोच्च स्थान पर रखकर उनके हितों की रक्षा करूंगा।

जिसकी वजह से मुझे कोरबा की जनता ने चुनकर तीसरे बार विधायक बनाया है तथा मा.मुख्यमंत्री एवं मंत्री मण्डल के सदस्यों व मान.विधानसभा अध्यक्ष तथा कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद की बदौलत मुझे राजस्व मंत्री का पद मिला है।उन्होने आगे कहा कि पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के कार्यकाल एवं वर्तमान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के इस कार्यकाल में सम्पूर्ण नगर निगम कोरबा क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ, बरसों से व्याप्त समस्याओं को दूर किया गया, सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धियॉं प्राप्त हुई, जिनसे आप सभी भलीभांति परिचित है।
मान. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि आज जो भूमिपूजन हो रहे विकास कार्यो की राशि नगर पालिक निगम कोरबा के सभी पार्षदों एवं एल्डरमेनगणों को 20-20 लाख रूपये विकास कार्य करने की स्वीकृति दी गई थी, जिसका प्रथम चरण में पार्षदों कों 08-08 लाख रूपये की कार्यादेश जारी हो चुके हैं तथा शेष बची हुई राशि 12-12 लाख रूपये की स्वीकृति शीघ्र दी जाएगी। इसी तरह एल्डरमेनों को भी प्रथम किश्त में 10-10 लाख रूपये की कार्यादेश जारी किया गया है, शेष 10-10 लाख रूपये अतिशीघ्र ही प्रदान की जाएगी।

वार्ड को मिली मंगल भवन की सौगात – भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर वार्ड पार्षद एवं वार्डवासियों की मांग को स्वीकृति प्रदान करते हुए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने सर्वसुविधायुक्त मंगल भवन बनाने की घोषणा की। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पार्षद अनुज जायसवाल, राजेन्द्र सूर्यवंशी, एल्डरमेन आरिफ खान, कुसुम द्विवेदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, आर.पी.जायसवाल, इस्तियाख खान, शांता मंडावे, संजू अग्रवाल, रामकुमार राठौर, नागेन्द्र श्रीवास, इरफान खान, अमिन अंसारी, पी.नारायण, व्ही.के. केशव, मोबिन खान, कोमल आमटे, पुष्पेन्द्र जायसवाल, वी.लक्ष्मण, शिवा, विजय वालखडे़, प्रताप सिंह, गोविंद नायक, नीतेश मिश्रा, श्रीसिंह,  आदित्य, वाई.लिग्गा, अभिजीत बक्शी, छेदीलाल साहू, नितेश यादव, सितेश यादव, इजराईल, नरेन्द्र जायसवाल, राजेश यादव, नंदा परहरे, आशा इलवादी, दुर्गा राव, विद्या नराडे, सुचिता जायसवाल, अर्चना जायसवाल, शशि अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, रिंकी महंत, रिता वर्मा, शीतला साहू, माधुरी धु्रव, कुसुम साहू, विष्ण भाई जायसवाल, मालती श्रीवास, लीलाधर राठौर, वर्षा वानखेड़े, रंजू शर्मा, रामदुलारी अग्रवाल, पूर्णिमा, आशा अधोष, रजनी जायसवाल, शालिनी पाठक आदि के साथ ही बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिकगण उपस्थित थे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular