कोरबा (BCC NEWS 24): नीति आयोग अंतर्गत जिले में संपूर्णता अभियान षुभारंभ समारोह का आयोजन कोरबा कलेक्ट्रेट सभागार में 06 जुलाई 2024 को दोपहर 03 बजे वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप् में विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल, विधायक पाली तानाखार श्री तुलेश्वर सिंह मरकाम, विधायक रामपुर श्री फूलसिंह राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर व महापौर नगर निगम कोरबा श्री राजकिशोर प्रसाद तथा सम्मिलित होंगी। जनपद पंचायत कोरबा तथा जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा में भी संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।
(Bureau Chief, Korba)