
- 4310 में से 4310 आवेदनों का किया गया निराकरण
कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेशभर में आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत 19 मई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, लाफा पाली में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लाफा क्लस्टर की 08 ग्राम पंचायतों से प्राप्त 4310 आवेदन में से सभी आवेदनों का निराकरण की जानकारी दी गई। अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने सुशासन तिहार को जनकल्याण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल बताते हुए जनता से इसका अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।
अनुविभागीय अधिकारी सीमा पात्रे ने राज्य सरकार की नीतियों व सुशासन की भावना को विस्तार से बताया। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती सुष्वमिता जगत, श्री अंशुल सिंह कंवर, श्री उत्तम सिंह, श्री धर्मेन्द्रकुमार राज, सहित क्षेत्र के सरपंचगण, जनप्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली श्री भूपेन्द्र सोनवानी, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

(Bureau Chief, Korba)