Tuesday, June 24, 2025

KORBA : समाधान शिविर जनता और शासन के बीच में सेतु का कार्य करते हैं – विधायक प्रेमचन्द पटेल

  • पंडरीपानी में आयोजित शिविर में 1938 में से 1915 का किया गया त्वरित निराकरण

कोरबा (BCC NEWS 24): जनपद पंचायत कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरीपानी में “सुशासन तिहार“ के अंतर्गत क्लस्टर स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल जी रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर शासन एवं जनता के बीच एक सेतु का कार्य करते हैं, जिससे अधिकाधिक ग्रामवासी योजनाओं का लाभ उठा सकें। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती झूलबाई कंवर ने बताया कि सुशासन तिहार के दौरान 8 से 11 अप्रैल तक ग्रामीणों ने शासन तक अपनी समस्याएं पहुंचाई थीं, जिनका निराकरण इस समाधान शिविर के माध्यम से किया जा रहा है।

शिविर में पंडरीपानी, डिंडोलभांठा, तेलसरा, ढपढप, नवागांवकला, धनरास, लोतलोता व छुरीखुर्द ग्राम पंचायतों के ग्रामीण एवं हितग्राही उपस्थित रहे। शिविर में कुल 1938 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1915 मांग व 23 शिकायतें थीं। इनमें से 1851 मांग व 23 शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया। शिविर के दौरान अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों का वाचन एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में  22 राशन कार्ड, 5 जॉब कार्ड, 11 पेंशन आदेश प्रतियां, 6 किसान किताबें एवं 8 जाति प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए गए। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती शारदालता यादव एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच, पंचायत सचिवगण, श्री संजय शर्मा, रघुराज सिंह, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह कंवर, श्री रामप्रसाद कोराम,  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रोहित सिंह, तहसीलदार श्रीमती प्रियंका चंद्रा, श्री साहू, जनपद सीईओ श्री यशपाल सिंह,अतिरिक्त सीईओ श्री खगेश कुमार निर्मलकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


                              Hot this week

                              रायपुर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम

                              राशनकार्डधारियों को तीन माह का एकमुश्त खाद्यान वितरण करने...

                              KORBA : आईटीआई संस्थाओ में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन 25 जून तक

                              कोपा, फीटर, विद्युतकार, मैकेनिक डीजल वेल्डर जैसे एकवर्षीय द्विवर्षीय...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img