Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: अग्रवाल सभा दर्री जमनीपाली एवं मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा अग्रसेन...

कोरबा: अग्रवाल सभा दर्री जमनीपाली एवं मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा अग्रसेन भवन जमनीपाली में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया…

कोरबा (BCC NEWS 24): अग्रवाल सभा दर्री जमनीपाली एवं मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा अग्रसेन भवन जमनीपाली में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार अग्रवाल के मुख्य आतित्थ्य में घनश्याम अग्रवाल, गुलाबचंद अग्रवाल, बैधनाथ भवानी, महेश अग्रवाल, सुरेश बालाजी, पी.डी. अग्रवाल, डी.डी. अग्रवाल, मनोज पार्षद, आशीष एल्डरमेन, आशीष बंटी, राकेश गोयल रिंकू, मनीष अग्रवाल, श्रीमती उषा खेतान के विशिष्ट आतिथ्य में तथा अजय अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मधुर अग्रवाल, पारस अग्रवाल, अरुण केडिया, अमित अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, राकेश गोयल, अक्षत अग्रवाल, नटवर जायसवाल, निलेश अग्रवाल, केशव अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, सम्पी अग्रवाल के विशेष उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया तत्पश्चात् राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम कुमार अग्रवाल ने कहा कि नवनिर्मित इस अग्र मंगल भवन में पहली बार ध्वजारोहण के अवसर पर मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ है। जिसके लिए सभा के सचिव मनोज बाबू के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आगे प्रतिवर्ष 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को इस प्रांगण में और भी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस मनाया जावेगा।

पूर्व अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भवन परिसर में और भी सुविधाओं का विस्तार किया जाना सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। परिसर में वृक्षारोपण, सौंदर्यीकरण के साथ-साथ कुछ कमरों का निर्माण कराना होगा।
सभा के अध्यक्ष बैधनाथ महेश्वरी ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए गर्व का दिवस है यह पर्व हमारे हृदय में स्फूर्ति, उत्साह तथा देशभक्ति के जज्बा का संचार करता है।

सचिव मनोज पार्षद ने अग्रवाल सभा दर्री जमनीपाली के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दर्री जमनीपाली क्षेत्र में अग्र बंधुओं ने जिस प्रकार सहयोग दिया है व वास्तव में सराहनीय है। बुंद-बुंद से घड़ा भरता है के कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है। थोड़ा-थोड़ा सहयोग देकर सामाजिक भवन बनाने के लिए भूमि का क्रय किया है तथा राजस्व मंत्री के सहयोग से सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक स्थल की व्यवस्था हुई है। कार्यक्रम में पी. डी. अग्रवाल, डी.डी. अग्रवाल, सुरेश बालाजी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मनीष अग्रवाल ने किया तथा आभार व्यक्त राकेश गोयल ने किया।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular