कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न वार्डो में चल रहे विकास व निर्माण कार्यो के अंतर्गत आज महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षद, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होने निगम के अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों से कहा कि वे गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाने के साथ ही निर्माण कार्यो को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि वार्ड क्र. 15 ढोढ़ीपारा बस्ती वासियों से भेंट मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को जाना तथा समस्याओं के शीघ्र निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया। आज महापौर श्री प्रसाद वार्ड क्र. 15 ढोढीपारा में चल रहे प्रगतिरत बडे़ नाले निर्माण कार्य के साथ ही वार्ड में अन्य विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश निर्माण एजेंसी व अधिकारियों को दिये। उन्होने आगे कहा कि नाला निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने व नाले के स्लोप पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान निगम की मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पार्षद धनसाय साहू, पूर्व पार्षद मनकराम साहू, पूर्व एल्डरमेन रामगोपाल यादव, चन्द्र कुमार पाण्डेय, शालू पनरिया, अखिलेश शुक्ला, राहुल मिश्रा, सुनील टाण्डे, सोमनाथ डेहरे के साथ ही बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिकगण उपस्थित थे।
कोरबा: महापौर ने वार्ड में चल रहे विकास व निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया…
Updated :
RELATED ARTICLES
- Advertisment -