Tuesday, September 10, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मुख्यालय में मनाया गया गणतंत्र का...

कोरबा: जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मुख्यालय में मनाया गया गणतंत्र का महोत्सव….

कोरबा (BCC NEWS 24): जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस के महोत्सव की धूम जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के मुख्यालय में रही। जिला चेम्बर द्वारा आयोजित इस समारोह में महामंत्री विनोद अग्रवाल ने प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण किया। सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात धूप-अगरबत्ती प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं सभी उपस्थित व्यापारियों ने अत्यंत हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण में भाग लिया। राष्ट्रगान के पश्चात प्रसाद वितरण कर सभी उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा के महामंत्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, राजेन्द्र अग्रवाल, कंवरलाल मनवानी, कन्हैया लाल कलवानी, उपाध्यक्ष अमीन पारेख, नियाज नूर आरबी, अब्दुल रज्जाक, अरूण केडिया, कैलाश मोदी, अरूण शर्मा, अशोक चावलानी, सजन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सी.ए. आशीष अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, प्रेम मदान, बगड़िया जी, रमेश अग्रवाल, विजय पोपटानी, मयंक तिवारी, सत्येन्द्र पूरी, घनाराम साहू, बांधेकर जी एवं चेम्बर के अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र पूरी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular