Tuesday, September 10, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: वार्ड क्र. 01, 04 व 07 को मिली 83 लाख रू....

कोरबा: वार्ड क्र. 01, 04 व 07 को मिली 83 लाख रू. के विकास कार्यो की सौगात…

  • राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के गरिमामयी आतिथ्य में हुआ विकास कार्यो का भूमिपूजन

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 01, 04 व 07 को 83 लाख 12 हजार रूपये के नवीन विकास कार्यो की सौगात प्राप्त हुई। सोमवार को आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने इन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने की , वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, मेयर इन काउंसिल के सदस्य, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे। नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा कोरबा जोनांतर्गत वार्ड क्र. 01 में दर्री रोड पेट्रोल पम्प से राताखार बाईपास रोड तक 60 लाख 30 हजार रूपये की लागत से स्ट्रोम वाटर ड्रेन निर्माण का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार वार्ड क्र. 01 ठेलापारा जनरल स्टोर से मन्टोस पटेल घर तक 07 लाख 95 हजार रूपये की लागत से सी.सी.रोड व नाली का मरम्मत एवं पेवर ब्लाक रोड का निर्माण, वार्ड क्र. 04 अंतर्गत ध्वजाराम घर से तारबाई घर एवं नरोत्तम घर से संतोष केंवट घर तक 07 लाख 94 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड, नाली मरम्मत व पेवर ब्लाक रोड बनाया जाना हैं, वहीं वार्ड क्र. 07 अंतर्गत मीना राजपूत घर से वासुदेव श्रीवास घर तक 06 लाख 93 हजार रूपये की लागत से सी.सी.रोड व नाली का निर्माण किया जाना हैं। सोमवार को आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में उक्त विकास कार्ये का भूमिपूजन उनके करकमलों से किया गया। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया तथा कार्यो को प्रारंभ कराया। उन्होने पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करते हुए समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

आमजन से भेंट कर जानी समस्याएं – इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने उपस्थित नागरिकों एवं महिलाओं से भेंट कर उनकी विकास संबंधी  आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की, समस्याओं की जानकारी ली तथा निराकरण के संबंध में मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि आमजन की समस्या मेरी अपनी समस्या है तथा मैने सदैव लोगों की समस्याओं को अपनी खुद की समस्या मानकर ही उनके त्वरित निराकरण का प्रयास किया है, उन्होने कहा कि कोरबा का सर्वागीण विकास करते हुए इसे समस्याविहीन शहर बनाना, जनता जनार्दन को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सहज रूप में उपलब्ध कराना, मेरा प्रथम उद्देश्य है, मुझे प्रसन्नता है कि इस दिशा में व्यापक रूप से कार्य हुए हैं, जो आज भी जारी हैं तथा भविष्य में भी जारी रहेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउसिल सदस्य संतोष राठौर, सपना चौहान, पार्षद संतोष लांझेकर, एल्डरमेन बच्चू मखवानी, रूपा मिश्रा, अभिनव तिवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री ऊषा तिवारी, द्रौपदी तिवारी, भुनेश्वर राज, गजानंन प्रसाद, बद्रीप्रसाद साहू, गोरे लाल साहू, अमृत साहू, जवाहर लाल साहू, गिरजा कुमार साहू,

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular