KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लाश कई हिस्सों में मिली है। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा मामला CSEB चौकी के टीपी नगर इलाके का है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम बालको की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से हादसा हुआ है। मृतक की उम्र लगभग 30-40 साल के बीच है। हादसे से पहले वह रेलवे ट्रैक के आसपास घूम रहा था। लोगों को लगा कि वह क्रॉस करके दूसरी तरफ जाने वाला है, लेकिन मालगाड़ी के पहिए के नीचे आ गया।
टुकड़ों में बंटी लाश।
दुकानदारों और अन्य लोगों से जुटाई जा रही पूछताछ
आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है। पहचान करवाई के लिए आसपास लोगों को बुलाया गया है। राहगीरों और आसपास के दुकानदारों के माध्यम से पहचान की जा रही है।
लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
सीएसईबी चौकी पुलिस के मुताबिक सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया। इसके बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। मृतक के पास से सुसाइड नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)