Sunday, May 28, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: कोरबा- प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया...

BCC News 24: कोरबा- प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव..

कोरबा(BCC NEWS 24): प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय शाखा में विश्व सद्भावना भवन टीपी नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जहां छोटे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति भी दी जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम में अतिथि निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद सेवा केंद्र प्रभारी बहन बिंदु दीदी रही। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु गण एकत्रित हुए वह बाल श्री कृष्ण की झांकी का दर्शन कर झूले में भी झुलाया गया। छोटे बच्चों ने बाल श्री कृष्ण बनो कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनभावक मनमोहक प्रस्तुति दी। नित्य भाषण कर अपनी प्रतिभा दिखाई कार्यक्रम के विजेता रहे लव पिंजनी ऋषि वाधवानी तुलजा मराबी व अन्य प्रतिभागियों को अतिथियों के के द्वारा पुरस्कार भी दिया गया।

- Advertisement -

अवसर पर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि या झांकी में शेर और गाय एक घाट में पानी पीते हुए दिखाया गया है यह हमें मानवता व भाईचारे का संदेश देता है वही महापौर ने नगर वासियों को जन्माष्टमी की बधाई भी दी। सेवा केंद्र प्रभारी बहन बिंदु दीदी ने कहा कि जब ऐसे आयोजनों में बच्चे भाग लेते हैं तो अवश्य ही उन्हें नैतिकता हुआ दिव्यता का सर्वगिण विकास बाल्य काल से होना आरंभ हो जाता है और कलिया नाग उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार श्री कृष्ण जी विषैले नाक पर चढ़कर नित्य करते हैं वास्तव में यह पांच विकारों रूपी नाग है जो मानव मन में बसा हुआ है यदि उसे परमात्मा शक्ति से स्व परिवर्तन करें तो अवश्य एक परमपिता परमात्मा के संतान होने के नाते हमारे अंदर भी श्री कृष्ण के समान कुछ सद्गुण आ ही जाएंगे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे सभी लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद ले बच्चों का उत्साहवर्धन कर भाव विभोर हुए।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular