Monday, August 25, 2025

कबाड़ फैक्ट्री में लगी आग से 85 लाख का नुकसान… पुलिस के गले नहीं उतर रहा संचालक का दावा, मंगाया बिल और रिकार्ड

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक कबाड़ की फैक्ट्री में सोमवार तड़के आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की तीन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और 4 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इधर फैक्ट्री संचालक ने आग से 85 लाख रुपए का नुकसान होने का दावा किया है, जो कि पुलिस के गले नहीं उतर रहा है। पुलिस का उससे माल के बिल और दस्तावेज मांगे गए हैं।

जेवरा सिरसा थाना प्रभारी सेवा भारती ने भास्कर को खास बातचीत में उन्हें सोमवार तड़के 4 बजे के करीब एनके इंडस्ट्रीज में आग लगने की सूचना मिली थी। फैक्ट्री में प्लास्टिक के कबाड़ रिसाइकिल करने का काम किया जाता है। इसलिए वहां आग तेजी से फैल गई और बड़ा रूप ले लिया। पुलिस ने तुरंत अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग दुर्ग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वहां दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची। दमकल कर्मियों ने लगभग चार से साढ़े चार घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद सुबह 9 बजे के करीब आग पर काबू पाया। आग बुझाने में लगभग 10-15 गाड़ी पानी और फोम का इस्तेमाल किया गया। समय पर आग बुझ जाने से आग दूसरी फैक्ट्री तक नहीं पहुंच सकी।

आग को बुझाते दमकल कर्मी

आग को बुझाते दमकल कर्मी

फैक्ट्री मालिक का दावा अपेक्षा से अधिक
सेवरा सिरसा पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री संचालक मो. इशरत खान ने बताया कि उसकी फैक्ट्री के अंदर लगभग 85 लाख का कबाड़ पड़ा था। इसमें 35 लाख रुपए कीमत का कच्चा माल था। आग से पूरा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस का कहना है कि 80-85 लाख का कबाड़ इतना होता है कि वो फैक्ट्री में न आए। ऐसे में इतना बड़ी मात्रा में कबाड़ रखने का क्या कारण था। 35 लाख रुपए का कच्चा माल कहां से लिया गया। किस खाते से खरीदी बिक्री की गई। इस सब का हिसाब पुलिस ने फैक्ट्री संचालक से मांगा है।

आग से 85 लाख रुपए से अधिक के नुकसान का दावा

आग से 85 लाख रुपए से अधिक के नुकसान का दावा

बीमा क्लेम लेने के लिए की गई घटना के एंगल से भी हो रही जांच
पुलिस का कहना है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। कई बार ऐसा होता है कि बीमा क्लेम लेने के लिए आगजनी की घटना खुद ही की जाती है। जिस हिसाब से फैक्ट्री संचालक ने नुकसान का दावा किया है, उसके मुताबिक पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच करेगी।



                          Hot this week

                          रायपुर : बलौदाबाजार वनमण्डल में अवैध शिकारियों पर कार्यवाही

                          चीतल मांस सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक फराररायपुर (BCC...

                          कोरबा: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 28 अगस्त को

                          कोरबा (BCC NEWS 24): जिला विकास समन्वय एवं निगरानी...

                          रायपुर : डेयरी उद्यमिता विकास योजना से सुखसागर की जिंदगी में आया बदलाव

                          अनुदान लेकर उन्नत नस्ल की जर्सी एवं साहीवाल गाय...

                          रायपुर : ओसाका इन्वेस्टर कनेक्ट: छत्तीसगढ़ ने जीता निवेशकों का भरोसा

                          छत्तीसगढ़ का निवेश-अनुकूल इकोसिस्टम: जापानी कंपनियों ने दिखाई गहरी...

                          Related Articles

                          Popular Categories