Tuesday, September 16, 2025

सरकार बदलने पर जागे खनिज विभाग के अफसर… अब तक वसूली में व्यस्त, एकाएक कार्रवाई से माफियाओं में मचा हडकंप

बिलासपुर: ग्रामीण इलाकों में खनिज माफिया बेखौफ होकर जेसीबी से रेत की खुदाई व सप्लाई कर रहे हैं। सरकार बदलने के बाद खनिज विभाग का रवैया एकाएक बदला है। फिलहाल रोजाना कार्रवाई हो रही है। वर्षों से जमे अफसरों को हरेक ठिकाना पता है, जहां से अवैध खुदाई होती है।

जिले में 15 व 16 जनवरी को खनिजों के अवैध उत्खनन व परिवहन करने पर खनिज विभाग की तरफ से कार्रवाई की गई। कस्बाई इलाकों में अवैध रेत परिवहन पर सख्ती संबंधित प्रशासनिक दफ्तरों से बहुत कम हो पाती है।

एसडीएम, तहसील दफ्तर या पुलिस थाना होने के बावजूद रेत, मिट्टी और मुरूम का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वालों को इनसे पकड़े जाने का खौफ नहीं रहता, क्योंकि कार्रवाई होती नहीं होती। दरअसल, खनिज विभाग में नीचे से ऊपर तक अफसर वर्षों से जमे हैं। खनिज माफियाओं से भी बेहतर सेटिंग के चलते कार्रवाई न के बराबर होती थी।

सरकार बदलने पर विभाग का रवैया बदला। कोटा क्षेत्र के सल्का नवागांव और आस-पास के क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध उत्खनन एवं परिवहन के ऐसे 5 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई। विभाग के अफसरों को सूचना मिली थी कि सल्का नवागांव क्षेत्र में जेसीबी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : भालूमुंडा-खेजूरघाट मार्ग पर कोकिया नदी पर बनेगा 3 करोड़ 32 लाख की लागत से उच्च स्तरीय पुल

                                    दर्जनों गांव विकास की मुख्यधारा में  होंगे शामिलक्षेत्रवासियों ने...

                                    रायपुर : वन मंत्री केदार कश्यप ने किया भारत रत्न विश्वेश्वरैया को नमन

                                    अभियंता दिवस के अवसर पर भारत रत्न विश्वेश्वरैया जीवनी...

                                    बिलासपुर : एसईसीएल मुख्यालय में हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन सम्पन्न

                                    बिलासपुर (BCC NEWS 24): एसईसीएल मुख्यालय में दिनांक 15...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories