Friday, May 3, 2024
Homeमध्यप्रदेशMP : खेत में सिंचाई करने के दौरान संकरे कुएं में...

MP : खेत में सिंचाई करने के दौरान संकरे कुएं में गिरा युवक…रेस्क्यू कर बाहर निकालने का प्रयास जारी…

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में खेत में सिंचाई करने के दौरान युवक हादसे का शिकार हो गया। युवक पानी की मोटर लगाते समय संकरे कुएं में जा गिरा। युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकालने का प्रयास किया गया । निजी कंपनी के कर्मचारियों सहित ग्रामीण लगे रेस्क्यू कार्य में लगे हुए थे। कुएं में फिरने के बाद लकड़ी की बल्ली व मिट्टी में धंसने की वजह से युवक की मौत हो गई। घटना तेजगढ थाना क्षेत्र के ग्राम पौंडी सुहैला की है। कुएं में गिरे युवक का नाम भूतल यादव बताया जा रहा है, भूतल खेत में सिंचाई करने के लिए संकरे कुएं में पानी की मोटर लगा रहा था तभी बल्ली टूटने के कारण कुएं में जा गिरा। इस दौरान युवक के ऊपर लकड़ी की बल्ली व मिट्टी भी जा गिरी।

MP : संकरे कुएं में गिरा युवक, कड़ी मशक्कत के बाद शव निकाला गया बाहर

बताया जा रहा है कि संकरा कुंआ पानी से भरा हुआ है। इसके अलावा कुंआ नीचे से बहुत संकरा है। इस वजह से युवक को बाहर निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने के बाद निजी कंपनी के कर्मचारियों सहित ग्रामीण रेस्क्यू में जुट गये थे। जेसीबी की मदद से जमीन खोदी जा रही है। वहीं पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के पुत्र भी बचाव में जुटे गये। दमोह एसडीएम गगन बिसेन भी घटना स्थल पर मौजूद रहे। लकड़ी की बल्ली व मिट्टी में धंसने की वजह से किसान युवक की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद किसान युवक का शव बाहर निकाला गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular