Tuesday, May 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़- जब्त ट्रैक्टर को खुद चलाकर ले आए नायब...

BCC News 24: छत्तीसगढ़- जब्त ट्रैक्टर को खुद चलाकर ले आए नायब तहसीलदार.. रेड हुई तो गाड़ी छोड़कर ही भाग गया ड्राइवर; 7 ट्रैक्टर्स को पकड़ा गया

छत्तीसगढ़: मुंगेली जिले में नायब तहसीलदार जब्त ट्रैक्टर को खुद ही चलाकर तहसील ऑफिस पहुंच गए। आमतौर पर ऐसा कम देखने को मिलता है। मगर मुंगेली जिले में शनिवार को ऐसा ही कुछ हुआ। यहां रेत उत्खनन पर कार्रवाई के लिए राजस्व टीम गई थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैक्टर्स को पकड़ा गया है। मगर एक ट्रैक्टर का चालक कार्रवाई होता देख गाड़ी छोड़कर ही भाग निकला। जिसके चलते नायब तहसीलदार खुद ही उस ट्रैक्टर को लेकर ऑफिस तक गए हैं।

राजस्व विभाग की टीम को लोरमी क्षेत्र में लगातार रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत मिल रही थी। इसी शिकायत के आधार पर शनिवार सुबह नायब तहसीलदार राहुल कौशिक के नेतृत्व में टीम घानाघाट और उरईकछार क्षेत्र में कार्रवाई के लिए गई थी। यहां मनियारी नदी में ही अवैध रेत उत्खनन काम किया जा रहा था।यहां ट्रैक्टर्स के ड्राइवर राजस्व टीम को देखकर ही हैरान रह गए

बताया जा रहा है कि जैसे ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वैसे ही एक ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। टीम ने उसे रोकने का प्रयास भी किया। मगर वह भाग गया। इसके बाद राहुल कौशिक खुद ही ट्रैक्टर में बैठ गए और नदी किनारे रेत में ट्रैक्टर चलाते हुए करीब 6 किलोमीटर का सफर कर लोरमी तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्हें ट्रैक्टर चलाते देख लोग भी दंग रह गए। इधर, इस पूरे मामले को लेकर राहुल कौशिक ने कहा कि अगर इस तरह के काम में कोई शामिल है तो हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular