Friday, May 10, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: नारायणपुर: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर निकाली गयी जागरूकता रैली...

CG: नारायणपुर: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर निकाली गयी जागरूकता रैली…

नारायणपुर: 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सीएमएचओ डॉ कुवर, सिविल सर्जन डॉ. विनोद भोयर के मार्गदर्शन में जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली नगर के मुख्य मार्गो से होकर पुनः जिला अस्पताल में संपन्न हुई, जिसमें जिला अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी एवं एएनएम नर्से शामिल हुई। इस अवसर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे- रंगोली, निबंध लेखन, पोस्टर, क्वीज प्रतियोगिताएं शामिल है। एड्स दिवस पर जिला एडस नोडल अधिकारी डॉ डीके कश्यप, डीटीओ डॉ प्रभाकर धोटे, आईसीटीसीएलटी काउंसलर श्रीमती रीता पात्र, आईटीसी  स्वाती राव, समबली नेताम, जितेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, शिक्षिकाए श्रीमती सरिता साहू, बसंती सलाम, दिपिका साहू उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि जिला अस्पताल नारायणपुर में आईसीटीसी केन्द्र है, जहाँ पर निशुल्क एचआईव्ही  की जाँच और परामर्श दिया जाता है। गर्भवतीयों का एचआईवी जाँच अनिवार्य है अगर कोई व्यक्ति एचआईव्ही संक्रमित्र पाया जाता है तो साथ में टीबी जाँच अनिवार्य कराया जाता है। व्यक्ति का जाँच के बाद एचआइव्ही पॉजिटिव पाया जाता है तब उत्तर में गोपनियता का ध्यान रखते हुए परामर्श दिया जाता है। इसके बाद एआरटी एंड एंटी रिहो वायरल थेरेपी के लिए जगदलपुर रेफर किया जाता है, जहां दवाई और ईलाज निः शुल्क दिया जाता है। एचआइव्ही संक्रमित व्यक्तियों के कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जा रही है, जिसमे हमारे द्वारा बस पास और राशन कार्ड निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत एचआइव्ही जाँच टेक आहना परियोजना से फिल्ल वर्कर पदस्थ है। अगर गर्भवती महिला एचआइव्ही पॉजिटिव पाई जाती है तो स्वर और आहना मिलकर गर्भवता से बच्चें को 15 महिने तक ईलाज, जांच और देखभाल किया जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular