Tuesday, May 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाअधिसूचना जारी: राज्यभर में खुलेंगे 15 नए कॉलेज 495 पदों पर मिलेगी...

अधिसूचना जारी: राज्यभर में खुलेंगे 15 नए कॉलेज 495 पदों पर मिलेगी नौकरी भी….

RAIPUR: राज्यभर के युवाओं को अब नए कॉलेजों में पढ़ने का मौका मिलने के साथ ही नए पदों पर नौकरी मिलने का भी अवसर मिलेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी कर बताया कि राज्य सरकार ने 15 नए कॉलेजों को खोलने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही इन कॉलेजों में 495 नए पदों पर भी भर्ती की जोगी।

वित्त विभाग ने भी नए पदों पर भर्ती के लिए अनुमति दे दी है। इन कॉलेजों में प्रोफेसरों के साथ ही विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए सूचना जल्द जारी कर दी जाएगी। नए कॉलेज कहां-कहां खुलेंगे इसकी भी सूची जारी कर दी गई है।

प्रत्येक कॉलेज में कम से कम 33 पदों पर भर्ती होगी। विभाग से जारी सूचना के अनुसार बालोद में 1, बलरामपुर में 2, कोंडागांव में 1, बीजापुर में 1, नारायणपुर में 1, सरगुजा में 1, कोरिया में 1, बस्तर में 1, बेमेतरा में 3, जांजगीर में 1 और राजनांदगांव में 2 नए कॉलेज खुलेंगे। इन कालेजों में 1-1 प्रचार्य, 80 असिस्टेंट प्रोफेसर, ग्रंथपाल, क्रीडा अधिकारी सहित कुल 495 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular