Saturday, January 31, 2026

            पाकिस्तानी PM बोले- देश की आर्थिक स्थिति बदहाल, बार‑बार कर्ज मांगने में अब शर्म आती है, दूसरे देशों के सामने हमारा सिर झुका रहता है, उनकी शर्तें मानना हमारी मजबूरी

            इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज ने विदेशी कर्ज पर देश की बढ़ती निर्भरता को लेकर नाराजगी जताई है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, शहबाज ने शुक्रवार को माना कि देश की बदहाल आर्थिक स्थिति के कारण उन्हें बार‑बार विदेशी दौरों पर जाकर कर्ज मांगना पड़ा।

            पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजधानी इस्लामाबाद में कारोबारी नेताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि जब फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और मैं दुनियाभर में पैसे मांगने जाते हैं तो हमें शर्म आती है।’

            शहबाज ने कहा- कर्ज लेना हमारे आत्मसम्मान पर बहुत बड़ा बोझ है। कई बार हमें कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है। कई बार हम उनकी शर्तों को ‘ना’ भी नहीं कह पाते।

            शहबाज बोले- पाकिस्तान को अब दूसरे रास्ते तलाशने की जरूरत

            शहबाज ने यह भी कहा कि कर्ज का बोझ देश की इज्जत पर भारी पड़ रहा है और अब वैकल्पिक आर्थिक रास्ते तलाशने की जरूरत है। उनका बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान IMF से मदद और पुराने कर्ज को रोलओवर (आगे बढ़ाने) की कोशिश कर रहा है।

            पीएम शहबाज के बयान से जाहिर है कि पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और अंतरराष्ट्रीय मदद पर बहुत ज्यादा निर्भर हो चुका है। शहबाज ने चीन को “हर मौसम का दोस्त” बताया और कहा कि सऊदी अरब, यूएई और कतर ने भी अच्छे-बुरे हर वक्त में पाकिस्तान का साथ दिया है।

            पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इन्हीं देशों के सहारे टिकी हुई है। यही देश विदेशी मुद्रा भंडार को संभालने और भुगतान संतुलन संकट से बचाने में मदद कर रहे हैं।

            पाकिस्तान में 80 लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार

            प्रधानमंत्री ने देश में बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी पर भी चिंता जताई। उन्होंने माना कि रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन पर पर्याप्त काम नहीं हुआ।

            पाकिस्तान में गरीबी बढ़कर आबादी के करीब 45% तक पहुंच गई है। इसकी वजह महंगाई, बाढ़ और आर्थिक अस्थिरता है। बेरोजगारी दर करीब 7.1% हो चुकी है और 80 लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार हैं।

            2018 में जहां 21.9% लोग गरीबी रेखा से नीचे थे, अब यह आंकड़ा करीब 45% बताया जा रहा है। अत्यधिक गरीबी 4.9% से बढ़कर 16.5% तक पहुंच गई है।

            पाकिस्तान का निर्यात अब भी कपड़ा उद्योग पर निर्भर है। सॉफ्टवेयर, कृषि और पशुपालन में संभावना है, लेकिन ढांचागत कमजोरियां और कम उत्पादकता विकास में बाधा हैं।

            देश पर कुल सरकारी कर्ज मार्च 2025 तक 76,000 अरब रुपये से ज्यादा हो चुका है, जो चार साल में लगभग दोगुना हो गया। पाकिस्तान कर्ज चुकाने और डिफॉल्ट से बचने के लिए बार-बार IMF और चीन पर निर्भर है।

            चीन ने पाकिस्तान में 60 अरब डॉलर का निवेश किया

            चीन ने पाकिस्तान को राहत देने के लिए उसका कर्ज लौटाने की समय-सीमा बढ़ा दी है। साल 2024-25 में यह मदद करीब 4 अरब डॉलर की मानी जा रही है। इसके अलावा चीन ने पाकिस्तान में बिजली परियोजनाओं, सड़कों, बंदरगाहों और दूसरे ढांचागत कामों में 60 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है।

            सऊदी अरब ने दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक में 3 अरब डॉलर जमा कराए। इसके बाद साल 2025 में पाकिस्तान को करीब 1.2 अरब डॉलर का तेल उधार पर दिया गया, ताकि तुरंत भुगतान का दबाव न पड़े। सऊदी अरब ने खनन, खेती और सूचना तकनीक के क्षेत्र में 5 से 25 अरब डॉलर तक निवेश करने के संकेत भी दिए हैं।

            UAE ने पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने के लिए मोहलत दी थी

            संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 2025 की शुरुआत में पाकिस्तान का 2 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की समयसीमा को आगे बढ़ा दिया था । साथ ही बिजली, बंदरगाहों के संचालन और गंदे पानी के साफ-सफाई वाले प्रोजेक्ट्स में 10 से 25 अरब डॉलर निवेश करने का वादा किया है।

            कतर ने पाकिस्तान में 3 अरब डॉलर के निवेश को जमीन पर उतारने के लिए समझौता किया है। यह निवेश विमानन, खेती और पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों में होगा। कतर पाकिस्तान को गैस की सप्लाई करने वाला भी एक बड़ा देश है।

            इन सभी देशों की मदद से ही इस समय पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था किसी तरह चल रही है। यह मदद चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे और विशेष निवेश सुविधा परिषद जैसे सरकारी ढांचों के जरिए दी जा रही है, जो इस वक्त पाकिस्तान की आर्थिक रीढ़ बने हुए हैं।


                          Hot this week

                          रायपुर : नारायणपुर अंचल में अमन शांति, आजीविका और स्थानीय सहभागिता बढ़ाने पर फोकस – मुख्यमंत्री साय

                          मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिलरायपुर: दो दिवसीय नारायणपुर...

                          KORBA : सम्मान से सशक्तिकरण तकः महतारी वंदन योजना ने रचा बदलाव का नया अध्याय

                          सास-बहू के रिश्ते में आई मजबूती, आर्थिक सुरक्षा बनी...

                          बिलासपुर : एसईसीएल मुख्यालय के 3 कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गयी…

                          बिलासपुर (BCC NEWS 24): एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त...

                          Related Articles

                          Popular Categories