Friday, May 10, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़- पेंशनरों के प्रकरणों के त्वरित निपटान हेतु एसईसीएल...

BCC News 24: छत्तीसगढ़- पेंशनरों के प्रकरणों के त्वरित निपटान हेतु एसईसीएल में पेंशन अदालत आयोजित

बिलासपुर (BCC NEWS 24): सेवानिवृत्ति के पश्चात वृद्धावस्था में कामगारों को समयबद्ध तरीके से तथा बिना किसी वैधानिक अड़चन के निर्बाध रूप से पेंशन प्राप्त होने के लक्ष्य से एसईसीएल प्रबंधन द्वारा मुख्यालय बिलासपुर में आज दिनांक 16.03.2022 को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इसमें एसईसीएल कम्पनी के 10 क्षेत्र, कोरबा, कुसमुण्डा, गेवरा, दीपका, बैकुण्ठपुर, चिरमिरी, जमुना-कोतमा, सीडब्ल्यूएस कोरबा, सीडब्ल्यूएस गेवरा तथा रायगढ़ क्षेत्र से प्रबंधन प्रतिनिधि विडियो कान्फ्रेेन्सिंग के जरिए जुड़े वहीं मुख्यालय बिलासपुर में पीएफ-पेंशन विभाग की टीम उपस्थित रही। सीएमपीएफ कार्यालय की ओर से उक्त आयोजन में क्षेत्रीय आयुक्त बिलासपुर श्री आर.के. सिन्हा एसईसीएल मुख्यालय टीम से डॉ. केएस जार्ज महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण), श्रीमती सुजाता रानी विभागाध्यक्ष (अधिकारी स्थापना/पीएफ-पेंशन), श्री आर.एस.राव मुख्य प्रबंधक (कार्मिक/पीएफ-पेंशन) उपस्थित रहे।
स्वयं उपस्थित थे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुक्त ने पेंशन निष्पादन हेतु तथा संबंधित प्रकरणों पर आवश्यक सुझाव दिया तथा 13 प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया वहीं कुल 71 अन्य प्रकरण पंजीकृत किए गए जिन्हें सीएमपीएफ कार्यालय द्वारा 31 मार्च 2022 तक निपटारा कर लेने का आश्वासन दिया गया।

एसईसीएल प्रबंधन की ओर से यह अभिनव प्रयास था जब क्षेत्रीय आयुक्त सीएमपीएफ बिलासपुर एवं उनके अधीनस्थ सभी 10 एरिया एक साथ वीसी के जरिए प्रकरणों के त्वरित निपटारे हेतु उपस्थित हुए। एसईसीएल के पेंशन अदालत के आयोजन से वृद्धावस्था में पेंशनरों को आ रही अड़चनों के निराकरण में सुविधा हुई है।

                               
                                       
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular