Wednesday, July 2, 2025

सक्ती से कोरबा आ रही पिकअप हादसे का शिकार, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, 12 लोग सवार थे, 5 लापता; 2 बच्चे और 3 महिलाएं तेज बहाव में बह गए, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कोरबा: जिले में तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिर गई। इस दौरान नहर के तेज बहाव में 2 बच्चे और 3 महिलाएं बह गई हैं, जबकि 5 लोगों ने नहर से निकलकर अपनी जान बचाई। मामला उरगा थाना क्षेत्र के बमड़वारानी जर्वे के पास का है।

मिली जानकारी के मुताबिक करीब 12 लोग पिकअप पर सवार होकर सक्ती जिले से कोरबा जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप सवार हादसे का शिकार हो गए। पिकअप चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग निकला है।

तस्वीरों में देखिए हादसा और रेस्क्यू…

जेसीबी की मदद से पिकअप को नहर से निकाला गया।

जेसीबी की मदद से पिकअप को नहर से निकाला गया।

हादसे के बाद पुलिस और रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची।

हादसे के बाद पुलिस और रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची।

हादसे के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।

हादसे के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।

नहर में पानी कम करने की सूचना दी गई

हादसे की सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही नगर सेवा के गोताखोरों के साथ पुलिस की भी टीम रेस्क्यू में जुटी है। बड़ी संख्या में ग्रामीण नहर के पास मौजूद हैं। वहीं सिंचाई विभाग को नहर में पानी कम करने की सूचना दी गई है।

छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे

बताया जा रहा है कि सभी सक्ती जिले के रेडा गांव से निकले थे। वे कोरबा जिले के मुकंदपुर छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। पिकअप वाहन में करीब 12 लोग सवार थे। कुछ लोग तैरकर बाहर भी आ गए। पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि, वाहन में जो लोग खड़े थे वही पानी में डूबे हैं।

कोरबा-सक्ती जिले के बॉर्डर पर हादसा

पानी में डूबे 5 लोगों की तलाश जारी है। दरअसल, ये हादसा कोरबा और सक्ती जिले के बॉर्डर पर हुआ है। ऐसे में गोताखोरों की एक टीम सक्ती जिले के ग्राम नगरदा भी रवाना हुई, वहां भी नहर में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं नहर से पिकअप वाहन को निकाल लिया गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : #CGBusinessEasy एक्स पर देशभर में छाया, छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक पहल को जबरदस्त सराहना

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग-2 ने सोशल मीडिया पर अभूतपूर्व...

                              रायपुर : अब बिजली बिल नहीं बचत और आत्मनिर्भरता की पहचान बना सौर पैनल

                              शिक्षक नगर के प्रशांत ने लिया पीएम सूर्यघर योजना...

                              रायपुर : मोर गांव मोर पानी से मुंगेली बना जल संरक्षण की मिसाल

                              रायपुर: कभी जल संकट से जूझते गांवों के लिए...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img