- संपर्क केंद्र की संवेदनशीलता से बदली जिंदगी
रायपुर: बलौदाबाजार जिला संपर्क केंद्र की संवेदनशील पहल से ग्राम तरेंगा निवासी श्री मनोज आडिल को कृत्रिम अंग प्राप्त हुआ। लंबे समय से कृत्रिम अंग के अभाव में दैनिक कार्यों में कठिनाई झेल रहे श्री आडिल ने अपनी समस्या संपर्क केंद्र के माध्यम से दर्ज कराई थी। संपर्क केंद्र द्वारा तत्काल समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई की गई, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें कृत्रिम अंग उपलब्ध कराया गया। कृत्रिम अंग प्राप्त होने पर श्री आडिल ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है।

(Bureau Chief, Korba)




