रायपुर: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल 06 जून को दोपहर 12 बजे से मंत्रालय, महानदी भवन नवा रायपुर, अटल नगर में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, नागरिक आपूर्ति निगम, मार्कफेड सहित सभी विभागों की प्रगति की जानकारी लेंगे। बैठक में सभी अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होने की निर्देश दिए गए है।

(Bureau Chief, Korba)