Saturday, January 11, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाRAIPUR : 10 मई तक आएंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट, बच्चों...

                  RAIPUR : 10 मई तक आएंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट, बच्चों को तनाव से बचाने काउंसलिंग का भी इंतजाम; हफ्ते भर पहले शुरू होगी हेल्पलाइन

                  रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं परीक्षा के रिजल्ट 10 मई तक जारी होंगे। इसे लेकर बोर्ड तैयारियों में लगा है। रिजल्ट से पहले स्टूडेंट्स और उनके परिजन के तनाव को दूर करने के लिए बोर्ड काउंसलर की मदद लेने जा रहा है।

                  रिजल्ट जारी होने से 1 हफ्ते पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन की शुरुआत की जाएगी, जिसमें काउंसलर स्टूडेंट्स की समस्याएं सुनेंगे। काउंसलर से परिजन भी बात कर सकते हैं।

                  परीक्षा देते हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड के स्टूडेंट्स। (फाइल फोटो)

                  काउंसलर समस्याएं सुनेंगे और सलाह देंगे

                  परीक्षा शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से हेल्पलाइन शुरू की जाती है। हेल्पलाइन नंबर पर छात्र बोर्ड परीक्षा और उससे संबंधित समस्याओं पर बात करते हैं। विषय विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक और दूसरे अधिकारी छात्रों की समस्या सुनते हैं और उन्हें मार्गदर्शन देते हैं।

                  इसी तर्ज पर छात्रों का तनाव कम करने के लिए इस बार बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने से हफ्ते भर पहले हेल्पलाइन शुरू होगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है।

                  पिछले 5 साल के दसवीं-बारहवीं के रिजल्ट

                  वर्ष10वीं का रिजल्ट (प्रतिशत में)12वीं का रिजल्ट (प्रतिशत में)
                  201968.2078.43
                  202073.6278.59
                  2021शत-प्रतिशत97.43
                  202274.2379.30
                  202375.0579.96

                  कोरोना की वजह से साल 2021 में दसवीं के रिजल्ट असाइनमेंट के आधार पर जारी किए गए थे, जबकि बारहवीं का एग्जाम छात्रों ने घर से ऑनलाइन दिया था।

                  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की फाइल फोटो।

                  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की फाइल फोटो।

                  5 सालों में 10वीं का रिजल्ट 7% तक बढ़ा

                  छत्तीसगढ़ बोर्ड के का 10वीं का रिजल्ट पिछले पांच सालों में करीब 7 फीसदी तक बढ़ा है। जबकि 12वीं में सफल होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 1.53 फीसदी तक बढ़ा है। साल 2020 और इसके बाद के वर्षों में दसवीं के नतीजे 70 प्रतिशत से ​ज्यादा रहे हैं। पिछली बार तो 75 फीसदी छात्र पास हुए थे। इस बार भी दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट बेहतर होने का अनुमान है।

                  रिजल्ट पर लोकसभा चुनाव का असर नहीं

                  छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तहत 3 चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 और तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे। ऐसी चर्चा थी कि बोर्ड परीक्षा के नतीजे इस बार देरी से जारी होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। रिजल्ट 10 मई तक जारी कर दिए जाएंगे।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular