रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग ने मुंगेली जिले के विकासखण्ड पथरिया अंतर्गत ग्राम जेवरा के पास रहननाला एनीकट निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 22 लाख 43 हजार रूपए स्वीकृत किए है। योजना से पेयजल, निस्तारी और भूजल संवर्धन किया जाएगा। इसी तरह क्षेत्र के किसानों द्वारा करीब 120 हेक्टेयर क्षेत्र में स्वयं के साधन से सिंचाई की जाएगी। एनीकट निर्माण से क्षेत्र में आवागमन की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

(Bureau Chief, Korba)